विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2024

"What a Story...", जायसवाल और सरफऱाज को एक साथ बल्लेबाजी करता देख सूर्यकुमार यादव की खुशी का ठिकाना न रहा

Yashasvi Jaiswal Sarfaraz Khan, सरफराज पहली पारी में 62 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में रन आउट हो गए थे. वहीं, पहली पारी में जायसवाल 10 रन ही बना पाए थे लेकिन अब दूसरी पारी में जायसवाल ने शानदार पारी खेली और बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं. चौथे दिन लंंच के समय जायसवाल 149 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं सरफराज 22 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने अबतक कुल 440 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

"What a Story...", जायसवाल और सरफऱाज को एक साथ बल्लेबाजी करता देख सूर्यकुमार यादव की खुशी का ठिकाना न रहा
Suryakumar Yadav reaction viral:

Yashasvi Jaiswal Sarfaraz Khan: राजकोट टेस्ट मैच (IND vs ENG)  से चौथे दिन यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान (Yashasvi Jaiswal Sarfaraz Khan) एक साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव भी काफी खुश हैं. दरअसल, सूर्या ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर अपनी दिल की बात शेयर की है. दोनों को एक साथ बल्लेबाजी करते हुआ देखने के बाद सूर्या ने पोस्ट लिखा, " भारत के लिए एक साथ बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगा #यशस्वीजयसवाल #सरफराजखान क्या कहानी है." बता दें कि टेस्ट मैच चौथे दिन पहले सेशन के दौरान जैसे ही गिल और कुलदीप यादव आउट हुए, तब वह मौका आया जब भारत के भविष्य एक साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.

बता दें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन जायसवाल 104 रन बनाकर  रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. ऐसे में जब शुभमन गिल 91 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरह से रन आउट हुए तब जायसवाल क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे. वहीं, गिल के बाद कुलदीप यादव भी आउट हुए तो सरफराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे. ऐसे में दोनों युवा बल्लेबाजों को एक साथ बल्लेबाजी करता हुआ देख फैन्स और पूर्व क्रिकेट पंडित लगातार इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: 

एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल नहीं बल्कि IPL में इस खिलाड़ी से डरते थे गौतम गंभीर, खुद किया खुलासा

"दुर्भाग्य से वह...", इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल को लेकर की भविष्यवाणी

बता दें कि सरफराज पहली पारी में 62 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में रन आउट हो गए थे. वहीं, पहली पारी में जायसवाल 10 रन ही बना पाए थे लेकिन अब दूसरी पारी में जायसवाल ने शानदार पारी खेली और बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे हैं. चौथे दिन लंंच के समय जायसवाल 149 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं सरफराज 22 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने अबतक कुल 440 रन की बढ़त हासिल कर ली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: