विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

Instagram Live : "भाई तेरे को एड नहीं कर रहे अभी, तू गलत किया लखनऊ जाकर" यह क्लिप हो रही है वायरल

इसके तुरंत बाद इस लाइव में (Team India Instagram Live) ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने कहा कि नहीं ऐसी  कोई बात नहीं है. ऐसी बातें मत करो भाइयों. आपको बता दें कि आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स में जाने से पहले 2021 तक ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे

Instagram Live : "भाई तेरे को एड नहीं कर रहे अभी, तू गलत किया लखनऊ जाकर"  यह क्लिप हो रही है वायरल
Team India Instagram Live का वीडियो काफी वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

Team India Instagram Live : ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने मंगलवार रात एक इंस्टाग्राम लाइव किया जिसने सोशल मीडिया पर धमाका मचाया हुआ है. जिसमें युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले कुछ मस्ती में सभी नजर आए. वर्चुअल मीट के दौरान, खिलाड़ियों के साथ भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी कुछ पल के लिए शामिल हुए. इस बीच, इंस्टाग्राम लाइव के सबसे अच्छे क्षणों में से एक में, सूर्यकुमार यादव को एक बात पर रिएक्शन देते हुए देखा गया जो काफी वायरल हो रहा है. जब पंत ने कहा कि वह इस लाइव चैट में आवेश खान को शामिल नहीं करेंगे.

पंत (Rishab Pant) के बयान के बाद अक्षर पटेल ने पूछा क्योंकि आवेश लखनऊ की टीम में चले गए इसलिए ?  इतना ही नहीं इसके बाद सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने आवेश खान (Avesh Khan) को दूसरी कॉल पर कहा कि "भाई तेरे को एड नहीं कर रहे अभी तू गलत किया लखनऊ जाकर". इसके बाद सूर्यकुमार ने रिएक्शन भी दिया  जैसे उनसे भी गलती हो गई. 

इसके तुरंत बाद इस लाइव (Team India Instagram Live)  में ऋषभ पंत (Rishab Pant) ने कहा कि नहीं ऐसी  कोई बात नहीं है. ऐसी बातें मत करो भाइयों. आपको बता दें कि आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स में जाने से पहले 2021 तक ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे.  आईपीएल की नई टीम ने आवेश को 10 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए. इस लाइव (Team India Instagram Live) के बाद सोशल मीडिया पर इसके बार में जमकर चर्चा हो रही है. 

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में आवेश खान ने अपने वनडे करियर का डेब्यू किया लेकिन उनका डेब्यू इतना भी अच्छा नहीं रहा और बिना विकेट मिले उन्होंने 54  रन लुटा दिए. भारत पहले दो मुकाबले जीतने के बाद सीरीज में 2-0 से आगे है और अजय बढ़त ले ली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com