
Suryakumar Yadav Picks World Class Bowler: अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा हालांकि पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम अभी भी 2 - 1 से आगे हैं. जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 40 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 35 गेंद खेल डाली. इंग्लैंड के लिये पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड प्रभावी रहे तो बीच के ओवरों में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने दबाव बनाया.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने चुना विश्व स्तरीय गेंदबाज
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के हार पर मायूसी जताई लेकिन इसी के साथ उन्होंने राजकोट में टीम की हार के पीछे की वजहों को भी सामने रखा. सूर्या ने कहा, "मुझे लगता है कि जब हार्दिक और अक्षर बल्लेबाजी कर रहे थे. तब मैच हमारे हाथ में था. इसके साथ ही इंग्लैंड के तरफ से तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के लिये सबसे बड़ा रोड़ा बनने वाले आदिल राशिद को भारतीय कप्तान ने विश्व स्तरीय गेंदबाज़ बताया है. सूर्यकुमार यादव ने कहा, " उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. इसलिए वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट करने का मौका नहीं दिया. इसलिए हमारी टीम में कई स्पिनर भी थे. हम हमेशा टी20 मैच से कुछ न कुछ सीखते हैं.
मैच की बात करें तो इससे पहले दो मैच में आर्चर के सामने सहज होकर नहीं खेल सके संजू सैमसन छह गेंद में तीन रन बनाकर फिर इसी गेंदबाज का शिकार हुए. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 25 रन बनाये लेकिन ब्रायडन कार्स ने उन्हें पवेलियन भेजा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सात गेंद में 14 रन बनाये और वह वुड की गेंद पर गलत शॉट खेलकर एक बार फिर सस्ते में विकेट गंवा बैठे. फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा उस लय को कायम नहीं रख सके और रशीद की गेंद सीधे उनके स्टम्प पर लगी.
इससे पहले मोहम्मद शमी ने 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की लेकिन वरूण चक्रवर्ती ने फिरकी का जादू बिखेरते हुए पांच विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 171 रन पर रोक दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं