
Suryakumar Yadav vs Babar Azam: भले ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में सूर्या के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में इस टी-20 सीरीज में सूर्या को अपनी कप्तानी का भी जलवा दिखाने का मौका होगा. वहीं, अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज के साथ अपनी तैयारी भी शुरू कर देगी. बता दें कि इस टी-20 सीरीज के दौरान सूर्या के पास बाबर आजम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.
दरअसल, इस समय T20I में सूर्या ने 50 पारियों में कुल 1841 रन बनाए हैं. यदि इस टी-20 सीरीज के दौरान पहले दो मैच में सूर्या 159 रन बना पाने में सफल रहे तो बाबर आजम के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर ने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने भी 52 पारियों में 2000 रन बनाने का कमाल कर रखा है. यानी यदि सूर्या ने टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने में सफल रहे और 159 रन बना लिए तो बाबर और रिजवान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह
कोहली का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli vs Suryakumar Yadav) ने 2000 रन 56 पारियों में पूरा करने में सफलता पाई थी. ऐसे में यहां इस सीरीज के दौरान सूर्या के पास विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. यदि आने वाले 5 मैचों की सीरीज के दौरान सूर्या ने 159 रन पूरा कर लिया तो विराट का रिकॉर्ड टूट जाएगा. देखना होगा कि क्या कोहली के इस खास रिकॉर्ड को इस टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव तोड़ पाएंगे. यदि ऐसा करने में सूर्या सफल रहे तो भारत की ओर से सबसे तेज 2000 T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
पूरा शेड्यूल (India vs Australia T20I Series Full Schedule)
23 नवंबर - पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर - दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से
01 दिसंबर- चौथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से
03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से
भारतीय टीम इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं