
Suryakumar Yadav Post Match Presentation: सूर्यकुमार यादव की तूफानी 83 रन की पारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को यहां तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में उम्मीद बरकरार रखी. भारतीय उप-कप्तान ने तब आक्रामक रुख अपनाया जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता था, उन्होंने अपनी 44 गेंदों की पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए, जिससे मेहमान टीम ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए, ब्रैंडन किंग ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल (19 गेंदों पर नाबाद 40) ने उन्हें पांच विकेट पर 159 रनों तक पहुंचाया. तीन मैचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है.
Really loved this bowing shot from no where to Sky 🥵🔥
— Mr. Villa 🖤 (@LuccyDevil) August 8, 2023
The most best batsman in T20 rn#SuryakumarYadavpic.twitter.com/ywLjHYu8Ru
जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा
जब मैं पावरप्ले में बल्लेबाजी के लिए गया तो मेरा होना वास्तव में महत्वपूर्ण था, टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था. मैंने इन स्ट्रोक्स का बहुत अभ्यास किया है और मुझे ऐसा करना पसंद है. हमने लंबे समय तक एक साथ बल्लेबाजी की है, (Suryakumar Yadav on Tilak Verma) हम दोनों समझते हैं कि एक-दूसरे के साथ कैसे बल्लेबाजी करते हैं और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. (Suryakumar Yadav Man of The Match) दूसरे छोर पर उनकी यह शानदार पारी थी.
The Best T20 batter is back #SuryakumarYadav pic.twitter.com/GuryPCQPcN
— Jagadish MSDian 💛🇮🇳 (@Jagadishroyspr) August 8, 2023
यह मेरे दिमाग में चल रहा था, लेकिन उसी समय हमने टीम मीटिंग में बात की, हमारे कप्तान ने कहा कि किसी को अपना हाथ बढ़ाने और मैच जीतने की जरूरत है, खुशी है कि मैं ऐसा करने में सक्षम था. सूर्यकुमार यादव को उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच (Suryakumar Yadav Player of the Match) भी चुना गया.
संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 (ब्रैंडन किंग 42, रोवमैन पॉवेल 40 नाबाद; कुलदीप यादव 3/28) भारत 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 (सूर्यकुमार यादव 83; अल्ज़ारी जोसेफ 2/25।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं