विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2023

'रिचर्ड्स, पोंटिंग, सचिन जैसे महान बैटरों को देखा, लेकिन भारत का यह बल्लेबाज है सबसे अलग, कपिल देव ने माना

Kapil Dev on Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में शतक लगाकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तहलका मचा दिया है.

'रिचर्ड्स, पोंटिंग, सचिन जैसे महान बैटरों को देखा, लेकिन भारत का यह बल्लेबाज है सबसे अलग, कपिल देव ने माना
Kapil Dev ने दिया बड़ा बयान

Kapil Dev on Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में शतक लगाकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तहलका मचा दिया है. हर तरफ सूर्या की बल्लेबाजी की बात हो रही है. वहीं, अब भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने सूर्या की जमकर तारीफ की है. ABP न्यूज के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कपिल देव (Kapil Dev) ने माना है कि सूर्या दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं जो गेंदों को क्लीन हिट मारने में माहिर है. पूर्व महान दिग्गज कपिल देव ने सूर्या को लेकर कहा, 'मैंने 'रिचर्ड्स, पोंटिंग, सचिन जैसे महान खिलाड़ियों को देखा बैटिंग करते हुए देखा है लेकिन सूर्यकुमार यादव जिस तरह से गेंदों को हिट करते हैं वह इन्हें उन सभी खिलाड़ियों से अलग रखता है. सूर्या ने काफी कम समय में खुद को महान बैटरों की श्रेणियों में लाकर खड़ा कर दिया है. ऐसे बल्लेबाज 100 साल में एक बार आते हैं'. 

अपनी बात रखते हुए कपिल देव ने कहा, टकभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी होती है कि उनकी बल्लेबाजी को लेकर क्या कहा जाए.जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं तो हमें लगता है कि एक दिन कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि वह भी उस सूची का हिस्सा है. वाकई भारत में बहुत टैलेंट है, और जिस तरह की क्रिकेट वह खेलता है, वह लैप फाइन लेग के ऊपर से शॉट मारता है, जो गेंदबाजों को डराने के लिए काफी होता है. वह खड़े-खड़े  मिड-ऑन और मिड-विकेट पर छक्का मार सकता है. यही बात गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करती है'. 

भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव अपनी बात आगे रखते हुए कहते हैं. 'मैंने डिविलियर्स, विवियन रिचर्ड्स, सचिन, विराट, रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज देखे हैं, लेकिन बहुत कम लोग गेंद को इतनी सफाई से हिट कर पाते हैं.सूर्यकुमार यादव को सलाम, इस तरह के खिलाड़ी सदी में एक बार ही आते हैं.'

बता दें कि सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने में सफल हो गए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाने में सफल रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि सूर्या इसी अंदाज में टी-20 में बैटिंग करते रहे तो वह दिन दूर नहीं, जब वह टी-20 इंटरनेशनल में रोहित की बराबरी करने में सफल हो जाएंगे. 

ये भी पढ़े- 

'बचपन में आपने मेरी बैटिंग नहीं देखी', राहुल द्रविड़ के सवाल पर सूर्यकुमार यादव का यह रिएक्शन दिल जीत रहा है- Video

Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com