Vijay Hazare Trophy: सूर्य कुमार यादव ने बल्ले से मचाई तबाही, ठोका विस्फोटक शतक, केवल इतनी गेंद पर जड़ा सेंचुरी
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाका करते हुए गुरुवार को पुड्डुचेरी (Pondicherry) के खिलाफ मुकाबले में 142 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया तो वहीं साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर 58 गेंद पर 133 रन की पारी खेली.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: February 25, 2021 02:20 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाका करते हुए गुरुवार को पुड्डुचेरी (Pondicherry) के खिलाफ मुकाबले में 142 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया तो वहीं साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumarYadav) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर 58 गेंद पर 133 रन की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने 22 चौके और 4 छक्के जमाए. दोनों ने मिलकर 201 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की. मुंबई ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 457 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (Surya kumarYadav) ने 50 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया. शॉ और सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 457 रन बनाए जो लिस्ट ए में चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. सूर्यकुमार यादव ने 50 गेंद पर शतक जमाकर विराट कोहली का रिकॉ़र्ड तोड़ दिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का धमाका, केवल 142 गेंद पर ठोका दोहरा शतक..देखें Video
लिस्ट ए में कोहली ने 52 गेंद पर शतक ठोका है. साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपूर में कोहली ने 52 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में यूसुफ पठान के नाम 40 गेंद पर शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. यूसुफ ने साल 2009-10 में महाराष्ट्र के खिलाफ अहमदाबाद में खेलते हुए 40 गेंद पर शतक ठोका था.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव का हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में चयन हुआ है. सूर्यकुमार काफी समय से टीम इंडिया में शामिल होने को लेकर जद्दोजहद कर रहे थे. उन्होंने आईपीएल में भी शानदार परफॉर्मेंस किया है, हाल ही में जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ था तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने मिलकर चयनकर्ताओं की जमकर क्लास लगाई थी.
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
Promoted
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर) युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवटिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.