विज्ञापन

IND vs ENG: 'बिना कुछ बोले ही...', गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल को लेकर टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान

Surya Kumar Yadav on Gautam Gambhir Coaching, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 22 जनवरी को खेला जाने वाला है. उससे पहले सूर्या ने कोच गंभीर को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

IND vs ENG: 'बिना कुछ बोले ही...', गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल को लेकर टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
Surya Kumar Yadav on Gautam Gambhir:

Surya Kumar Yadav on Gautam Gambhir:  भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया में मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद गौतम गंभीर की बतौर कोच आलोचना हो रही है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में मिली बार के बाद कई बातें सामने आई है कि टीम का माहौल ठीक नहीं है जिसके कारण खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर इसका असर पड़ रहा है. हालांकि कप्तान और कोच ने इन सभी बातों को गलत बताया है. वहीं, अब टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल को लेकर एक बयान दिया है जो फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, कई लोगों का मानना है कि गंभीर की कोचिंग स्टाइल ग्रेग चैपल की कोचिंग स्टाइल से मेल खाती है लेकिन सूर्या का ऐसा मानना नहीं है. 

भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार ने भारतीय कोच गौतम गंभीर के खिलाड़ियों को सलाह देने और उन्हें मैनेज करने के अनोखे तरीके पर अपनी राय दी है. सूर्यकुमार ने कहा, "मैंने चार साल तक गंभीर के अंडर में खेला है, इसलिए मुझे पता है कि वह कैसे काम करते हैं". उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपने सफर को याद किया, जहां गंभीर टीम के कप्तान हुआ करते थे और साल 2014 में आईपीएल (IPL)  जीता था. उन्होंने कहा, "उनसे बात किए बिना भी, हम जानते हैं कि हमें क्या करना है."

बता दें कि गंभीर का कार्यकाल भी दांव पर है. चैंपियंस ट्रॉफी में यदि भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाई तो गंभीर के कोचिंग कार्यकाल को खत्म भी किया जा सकता है. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी में किस तरह का परफॉर्मेंस करती है, यह देखने वाली बात होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: