
Rishabh Pant: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार को आईपीएल-2019 (IPL 2019) के मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 78 रन की तूफानी पारी खेलकर दुनिया को दिखा दिया कि उनके शॉट्स की रेंज क्या है. पंत ने महज 27 गेंदों का सामना करते हुए यह रन बनाए जिसमें सात चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. युवा पंत ने अपनी इस पारी से उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में उनके प्रदर्शन को लेकर जरूरत से ज्यादा ही मुखर थे. सीरीज के इन दो मैचों में पंत बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, साथ ही मोहाली वनडे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर को जीवनदान दिया था जिन्होंने तूफानी पारी खेलकर भारत को इस मैच में हार के लिए मजबूर कर दिया था. बहरहाल, वानखेड़े स्टेडियम में रविवार की तूफानी पारी के बाद पंत की जमकर प्रशंसा हो रही है. युवराज सिंह ने उन्हें असाधारण प्रतिभा का खिलाड़ी माना है, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan)भी पंत के मुरीद बन चुके हैं. मुंबई के कल के मुकाबले के बाद उन्होंने पंत की प्रशंसा में एक ट्वीट किया और उन्हें वर्ल्डकप-2019 (World Cup 2019) की भारतीय टीम टीम में स्थान देने की पैरवी की.
IPL 2019: युवराज ने तूफानी बैटिंग करने वाले ऋषभ पंत को लेकर जताई यह उम्मीद..
50 off 17 balls for @RishabPant777 ... #IPL2019 ... No idea why he keeps getting criticised In India ... Just let him play the way he plays ...
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 24, 2019
वॉन (Michael Vaughan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पंत (Rishabh Pant) के 17 बॉल पर 50 रन #IPL2019...मैं नहीं जानता कि भारत में उनकी आलोचना क्यों की जाती है, वे जैसा खेलते हैं, उन्हें खेलने दीजिए.' माइकल वॉन के ट्वीट का जवाब देते हुए एक फैन ने लिखा, 'पंत ने तूफानी बल्लेबाजी की, आईपीएल में ऐसी और कुछ पारियां खेलते वे वर्ल्डकप के लिए 'फ्लाइट' में स्थान बना सकते हैं.' इसके जवाब में वॉन, मेरे हिसाब से अब उन्हें प्लेन में होना चाहिए. मेरे लिए वे हमेशा से थे. '
Might .. he is on the plane now .. always was for me .. https://t.co/YrvH7Rj4iJ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 24, 2019
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में पंत (Rishabh Pant)की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. उनकी पाराी में सात चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. मुंबई इंडियंस का हर गेंदबाज उनके कहर का शिकार बना. जवाब में बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 176 रन ही बना पाई और 37 रन से मैच गंवा बैठी. मुंबई के लिए युवराज सिंह ने 35 बॉल पर 53 रन बनाए लेकिन उनके एकाकी प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिहाज से पर्याप्त साबित नहीं हो सके.
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं