
Suresh Raina special demand from BCCI: जैसे की पहले ही संभावना जताई जा रही थी. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ठीक वैसा ही हुआ है. फाइनल मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास से फैंस काफी दुखी हैं. फैंस ही नहीं टीम इंडिया के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इन खिलाड़ियों के संन्यास के बाद अपनी निराशा जाहिर की है. ब्लू टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना भी दुखी हैं.
रैना ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई से खास मांग की है. उनका कहना है, ''मैं बीसीसीआई से आग्रह करता हूं कि विराट और रोहित के साथ ही 18 और 45 नंबर की जर्सी को भी रिटायर कर दिया जाए.''
उन्होंने आगे कहा, ''इन दोनों खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को सहेज कर रखना चाहिए. 7 नंबर की जर्सी पहले ही रिटायर हो चुकी है. अब 18 और 45 नंबर की जर्सी को भी रिटायर कर देना चाहिए.''
रैना के मुताबिक, ''युवा खिलाड़ी जब भी इन जर्सी नंबर को देखेंगे तो उन्हें मोटिवेशन प्राप्त होगा. 18 और 45 नंबर की जर्सी ने भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है. ऐसे में इन्हें सहेजकर रखना चाहिए जिससे टीम में आने वाले युवा खिलाड़ी इन्हें देखकर मोटिवेशन प्राप्त करें.''
बता दें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी क्रमशः 10 और 7 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते थे. उनके संन्यास के साथ ही उनके जर्सी नंबर को भी रिटायर कर दिया गया है.
इसका मलतब है अब कोई युवा क्रिकेटर चाहकर भी 10 और 7 नंबर की जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. मौजूदा समय में विराट कोहली देश के लिए 18 और रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हैं.
यह भी पढ़ें- इन 3 भारतीय स्टार के पास संन्यास के अलावा नहीं बचा है कोई विकल्प, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी होंगे नजरअंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं