विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

सुरेश रैना बोले- रिषभ पंत के द्वारा मारे जाने वाले इस शॉट में दिखती है राहुल द्रविड़ की झलक..देखें Video

सुरेश रैना (Suresh raina) ने कहा कि जब पंत बल्लेबाजी करता है तो देखने में बड़ा मजा आता है. उसकी बल्लेबाजी बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जैसी है

सुरेश रैना बोले- रिषभ पंत के द्वारा मारे जाने वाले इस शॉट में दिखती है राहुल द्रविड़ की झलक..देखें Video
रिषभ पंत की बल्लेबाजी राहुल द्रविड़ की याद दिलाती है

भले ही रिषभ पंत (Rishabh Pant) अभी तक लोगों की उम्मीद पर नहीं उतर पाए हैं लेकिन उनकी काबिलियत को लेकर किसी को भी शक नहीं है. आपको बता दें कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल (Yuzvenda chahal) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लाइव बात की. लाइव सत्र के दौरान रैना ने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया. रैना ने कहा कि जब पंत बल्लेबाजी करता है तो देखने में बड़ा मजा आता है. उसकी बल्लेबाजी बिल्कुल वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की जैसी है. वो भी इन्हीं बल्लेबाजों की तरह विरोधी गेंदबाजी डोमिनेट करते हैं. खासकर रिषभ जब फ्लिक शॉट मारता है तो महान दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की याद दिलाता है. वह एक बड़ा खिलाड़ी है. बता दें कि जब से केएल राहुल (KL Rahul) छोटे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर टीम में चुने गए हैं तब से पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं मीडिल ऑर्डर में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अपने परफॉर्मेंस से पंत की जगह को खतरे में डाल दिया है.

बता दें कि सुरेश रैना के अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवराज के साथ लाइव वीडियो में पंत को लेकर बात की थी औऱ कहा था कि मैं युवा खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा बात करने की कोशिश करता हूं. पंत से मेरी बातें होते रहती है. रोहित ने कहा कि वह केवल 20 साल का है और उसके ऊपर इतना दवाब बनाना अच्छा नहीं है. वह एक अच्छा प्लेयर है और समय के साथ अपनी उपस्थिती जरूर दर्ज करा लेगा.

गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी पंत का अपनी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 पारियों में पंत केवल 60 रन ही बना पाए थे. बता दें कि कोरोनावायरस के कारण आईपीएल (IPL 2020) को स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल में रिषभ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के सदस्य हैं. 2019 आईपीएल में दिल्ली की टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा था और तीसरे नंबर पर रही थी.

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com