विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2024

सुरेश रैना ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर, बड़े दिग्गज का नाम न लेकर चौंकाया

Suresh Raina picks Top 3 wicket keeper, रैना ने विश्व क्रिकेट के ऐसे तीन विकेटकीपरों के नाम बताएं हैं जिसे वो बेस्ट मानते हैं.

सुरेश रैना ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप 3 विकेटकीपर, बड़े दिग्गज का नाम न लेकर चौंकाया
Suresh Raina on Top 3 Wicketkeepers:

Suresh Raina on  Top 3 wicket keeper: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने विश्व क्रिकेट के टॉप तीन विकेटकीपर के नाम बताएं हैं. रैना ने टॉप तीन विकेटकीपरों में भारतीय विकेटकीपर का नाम लिया है. स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रैना टॉप 3 विकेटकीपरों को लेकर बात कर रहे हैं. रैना ने टॉप तीन विकेटकीपर में पहले नंबर पर धोनी को रखा है, तो वहीं दूसरे नंबर पर रैना की पसंद ऋषभ पंत बने हैं. इसके अलावा रैनाने नंबर 3 पर संजू सैमसन को जगह दी है. सुरेश रैना ने चौंकाते हुए विश्व क्रिकेट के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम नहीं लिया है जिसने फैन्स को यकीनन चौंका दिया है. 

बता दें कि रैना ने धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है और इसमें यकीनन कोई शक नहीं है कि धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर हैं. वहीं, पंत और संजू को भी रैना ने बेस्ट विकेटकीपर के तौर पर चुना है. रैना के अलावा भज्जी ने भी टॉप तीन विकेटकीपर के नाम बताए हैं. 

भज्जी के टॉप तीन विकेटकीपरों में से पहले नंबर पर धोनी हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं. वहीं, भज्जी ने चौंकाते हुए इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट का नाम किया है. बता दें कि हाल में विश्व क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स  टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आए थे, जिससे इंडिया चैंपियंस की टीम को जीत मिली थी. फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब अपने नाम कर लिया था. 

खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया था जिसके बाद इंडिया चैंपियंस ने रॉबिन उथप्पा (10) को जल्दी खोने के बावजूद अंबाती रायडू की 50 रनों की विस्फोटक पारी के जरिए टीम ने जीत की नींव रखी.  हालांकि, सुरेश रैना के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान ने मैच में कमबैक किया था  लेकिन रायडू और गुरकीरत सिंह मान (33 गेंद पर 34) के बीच मजबूत साझेदारी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा. इस जोड़ी के बाद यूसुफ पठान के 16 गेंदों पर 30 रन बनाने से भारत  की स्थिति मजबूत बनी रही.

पठान अंतिम ओवर में आउट हो गए थे.  फिर, कप्तान युवराज सिंह ( नाबाद 15) और इरफान पठान ( नाबाद 5) के क्रीज पर रहते हुए भारत ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com