सुरेश रैना को भारतीय टीम से बाहर करने पर एमएसके प्रसाद ने दिया जवाब, बोले- हमारी गलती नहीं, वो खुद...

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान खुलासा किया था कि चयनकर्ताओं के गलत रवैये के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था

सुरेश रैना को भारतीय टीम से बाहर करने पर एमएसके प्रसाद ने दिया जवाब, बोले- हमारी गलती नहीं, वो खुद...

सुरेशरैना पर एमएसके प्रसाद ने दिया चौंकाने वाला बयान

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान खुलासा किया था कि चयनकर्ताओं के गलत रवैये के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था. रैना ने कहा था कि फिट होने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. रैना ने अपने लाइव चैट में कहा कि चयनकर्ताओं ने उनसे इस बारे में कुछ बात भी नहीं कि और सीधे टीम से बाहर कर दिया. उनका उन्हें आज भी दुख हैं. अब रैना के इस बयान के बाद पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने जवाब दिया है और कहा कि रैना का घरेलू क्रिकेट में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था, यही एक मात्र कारण रहा कि उनका चयन फिर से भारतीय टीम में नहीं हो पाया था. एमएसके प्रसाद ने कहा कि साल 2018-19 के घरेलू सीजन में रैना का परफॉर्मेंस ऐसा नहीं था कि उनके बारे में सोचा जा सकता था. एमएसके प्रसाद ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण 1999 में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे, फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार परफॉर्मेंस कर खुद की वापसी की तस्वीर तैयार की. लक्ष्मण ने टीम से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में 1400 रन बना डाले थे जिसके बाद फिर से उनकी वापसी भारतीय टीम में हुई थी.

गौरतलब है कि रैना ने साल 2018-19 के घरेलू सीजन में 5 रणजी मैच खेलकर 243 रन बनाए थे इसके अलावा आईपीएल 2019 आईपीएल में रैना के नाम 383 रन दर्ज रहे हैं. वहीं, एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने रैना से बात नहीं करने को लेकर कहा कि, उन्होंने रैना को खुद बताया था कि वो टीम से बाहर होने वाले हैं. एमएसके प्रसाद ने कहा कि मैं उस दौरान रैना से मिला था और साथ ही उनकी टीम में वापसी की उम्मीद पर भी अपनी राय दी थी. लेकिन अब रैना की उस बात को जानकर मैं हैरान हूं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

एमएसके प्रसाद ने कहा कि रैना जैसे सीनियर खिलाड़ी को मोहिंदर अमरनाथ से सीखना चाहिए. मोहिंदर अमरनाथ भी अपने करियर में कई दफा टीम से बाहर हुए लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त परफॉर्मेंस कर अपनी वापसी की राह खोली थी. गौरतलब है कि रैना ने अपने वनडे करियर में 226 मैच और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पिछले साल ही उन्होंने नीदरलैंड में अपने घुटने का सर्जरी कराया है. आईपीएल 2020 में बेहतरीन परफॉर्मेंस कर भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं रैना, लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.


(इनपुट पीटीआई से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.