
आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का आगाज सितंबर 19 से यूएई में होगा. इसके लिए अब क्रिकेटर्स भी अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल (IPL 2020) के लिए बल्ले की खरीदारी करते हुए नजर आए हैं. रैना ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, आईपीएल के नए सीजन का बेसर्बी से इंतजार है, बैट फाइनल करने के साथ ही बेसब्री से इंतजार कर रहे आईपीएल के इस सीजन की तैयारियों के लिए पहला कदम, मैदान पर वापसी करने अब इंतजार नहीं हो रहा. रैना ने ऋषभ पंत को भी टैग किया है.
Gearing up for the much awaited season of IPL with the first step of finalising my Bat Can't wait to be back at the FIELD..One Happy Soul, One Step at a Time@RishabhPant17 @sg_cricket pic.twitter.com/dmRcdwaTz6
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) July 24, 2020
वीडियो में रैना और पंत अपने बल्ले को बारिकी के साथ देख रहे हैं. बता दें कि आईपीएल के चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने कंफर्म किया है कि इस बार आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 8 नवंबर को खेला जाएगा. यही नहीं आईपीएल टूर्नाममेंट 51 दिनों तक चलेगा और 60 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में अब क्रिकेट फैन्स भी इस बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. फैन्स के बीत उत्सुकता इस बात को लेकर है कि सबसे चहेते धोनी (Dhoni) एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़े: इन दो बड़ी वजहों से बीसीसीआई ने आईपीएल-13 को एक हफ्ते पहले शुरू करने करने का फैसला लिया
एम एस धोनी (MS Dhoni) 2019 वर्ल्डकप के बाद से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. वहीं, खबरों की मानें तो भारतीय टीम के दुबई में जाकर अभ्यास कैंप में हिस्सा लेने वाले हैं. आईपीएल शेड्यूल का ऐलान भी बीसीसीआई जल्द ही करने वाली है. बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार आईपीए में केवल पांच डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे.
ये भी पढ़े: ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से किया डेब्यू, बाद में पाकिस्तान की तरफ से खेले
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के स्थगित होने के बाद ही बीसीसीआई ने आखिरकार आईपीएल को आयोजन को लेकर हामी भरी है. इस समय बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को दुबई में कराने को लेकर सरकार से इसकी अनुमती के लिए पत्र लिखा है. उम्मीद की जा रही है कि एक दो दिन के अंदर आईपीएल शेड्यूल (IPL 2020 schedule) को भी सबके सामने ला दिया जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं