सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| टाईट लाइन से डाली गई थी गेंद जिसे ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 38/1 हैदराबाद|

4.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को गैप में पंच करते हुए एक रन हासिल किया|


4.5 ओवर (1 रन) वाइड!! मिडिल स्टम्प से टर्न होकर लेग स्टम्प के बाहर निकल गई गेंद| विकेट केपर द्वारा एक बेहतरीन टेक!! अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| SRH vs RCB: Match 6: Manish Pandey hits Washington Sundar for a 4! SRH 36/1 (4.4 Ov). Target: 150; RRR: 7.43

4.3 ओवर (0 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया|

4.2 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

3.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर से आती हुई तीसरी बाउंड्री| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया| बल्ले पर गेंद सही तरह से आई जिसके कारण दूरी को भी तय कर सकी और सीधे स्टैंड में जा गिरी जिसके बाद अम्पायर ने हाथ उठाकर किया सिक्स का इशारा| SRH vs RCB: Match 6: It's a SIX! David Warner hits Kyle Jamieson. SRH 32/1 (4.0 Ov). Target: 150; RRR: 7.38

3.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आई और सीधे कवर्स बाउंड्री के बाहर गई मिला चार रन| SRH vs RCB: Match 6: David Warner hits Kyle Jamieson for a 4! SRH 26/1 (3.4 Ov). Target: 150; RRR: 7.59

3.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला मैक्सिमम हैदराबाद के लिए मनीष के बल्ले से आता हुआ| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| SRH vs RCB: Match 6: It's a SIX! Manish Pandey hits Kyle Jamieson. SRH 21/1 (3.2 Ov). Target: 150; RRR: 7.74

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.6 ओवर (1 रन) मनीष पांडे को मोहम्मद सिराज : 1 रन

2.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे पांडे ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

2.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! तीखा बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका| कोहली इस फैसले से काफी निराश दिखे|

2.4 ओवर (0 रन) एक और सटीक लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

मनीष पांडे हो सकते हैं अगले बल्लेबाज़...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद को लगा पहला बड़ा झटका| ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| नीचे नही रख सके गेंद को और हवा में खेल बैठे| बॉल सीधे गई फील्डर के हाथ में जहाँ से कोई गलती नही करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा कैच| 13/1 हैदराबाद| SRH vs RCB: Match 6: WICKET! Wriddhiman Saha c Glenn Maxwell b Mohammed Siraj 1 (9b, 0x4, 0x6). SRH 13/1 (2.2 Ov). Target: 150; RRR: 7.75

2.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| 2 के बाद 13/0 हैदराबाद|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉटऔर इस बाद कोई भी फील्डर इसे बाउंड्री जाने से नहीं रोक सकेगा| शरीर पर पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| SRH vs RCB: Match 6: David Warner hits Kyle Jamieson for a 4! SRH 13/0 (1.5 Ov). Target: 150; RRR: 7.54

1.4 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग डीप पॉइंट फील्डर सिराज द्वारा| अपने बाएँ ओर फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और निश्चित ही एक चौका बचाया| कवर और पॉइंट के बीच से एक महीन सा गैप था जिसे वॉर्नर ने भेदा और सीमा रेखा तक पहुंचाया था लेकिन सिराज ने उसे चौका जाने से रोक दिया|

1.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला गया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

1.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को डेविड ने पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ से एक क्विक सिंगल हासिल किया|

1.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

विराट कोहली दूसरे छोर से किसे थमाएंगे गेंद?

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बाई के रूप में आता हुआ| ओहो!! क्या कमाल की गेंदबाज़ी मोहम्मद सिराज के द्वारा देखने को मिला| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा| बॉल ऑफ स्टंप्स के करीब से कीपर के बाँए ओर तरह से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन|

0.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई बॉल स्टंप्स के काफ़ी करीब से कीपर की ओर गई| बाल बाल बचे साहा यहाँ पर|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद ओ पॉइंट की दिशा में पुश किया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद, रन नही हो सका|

0.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

0.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को साहा ने देखा और लीव करना बेहतर समझा|