रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के इस मुकाबले से बस इतना ही| अब हम चलते हैं दिन के दूसरे मैच की ओर जहाँ दिल्ली के सामने चेन्नई पहले बल्लेबाज़ी कर रही है| नमस्कार...

धीरे-धीरे अब ये टीम अपनी लय गंवा रही है और कप्तान केन को इस बात का पूरी तरह से ज्ञात होगा| इस रन चेज़ की बात करें तो पहले कप्तान केन का बैडलक हुआ लेकिन उसके बाद पूरन, एडेन जैसे दिग्गजों का बल्ला नहीं चला और टीम चारो खाने चित हो गई| टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला फाफ एंड कम्पनी के लिए बिलकुल सही साबित हो गया| पहले बोर्ड पर इस टफ पिच पर 192 रन लगा दिए और उसके बाद हसरंगा द्वारा अर्जित किये गए पंजे की बदौलत 67 रनों की एक बड़ी जीत हासिल की| राहुल त्रिपाठी (58) को अगर छोड़ दें तो कोई और बल्लेबाज़ 30 के आंकड़े के पास भी नहीं पहुँच सका| हालांकि मध्यक्रम में मार्क्रम, त्रिपाठी और पूरन ने कुछ देर पारी को सम्भाला लेकिन बैंगलोर की बेहतरीन गेंदबाज़ों के सामने वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके| टॉप चार में थी बैंगलोर इस मुकाबले से पहले और इस जीत के बाद भी वहीँ बनी रहेगी लेकिन उससे बड़ी बात ये है कि बैंगलोर के नेट रन रेट में बेशक ही सुधार आया होगा|


दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में आगे की तरफ बढती हुई| इन दो अंकों के साथ फाफ एंड आर्मी क्वालिफिकेशन की रेस में बरकरार| अपने पिछले मुकाबले में इस टीम के खिलाफ एक बड़ी हार झेली थी लेकिन आज 67 रनों की एक बड़ी जीत हासिल करते हुए सूद समेत उस हार का बदला लिया| दूसरी ओर हार की हैट्रिक के बाद अब हार का चौका हैदराबाद की टीम ने लगाया| मध्यक्रम में जीत का पंजा इस टीम ने खोला था और अब हार का चौका लगाते हुए पूरी तरह से अपनी लय गंवा बैठी है|

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! इसी के साथ बैंगलोर ने हैदराबाद को 67 रनों से बड़ी शिकस्त दे दी!! हर्षल पटेल के हाथ लगी विकेट| भुवनेश्वर कुमार 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से फाफ डु प्लेसिस ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 125/10 हैदराबाद| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Bhuvneshwar Kumar c Faf du Plessis b Harshal Patel 8 (9b, 1x4, 0x6). SRH 125/10 (19.2 Ov). Target: 193; RRR: 102

19.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को भुवनेश्वर स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| रन नहीं मिल सका|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 6 गेंद पर 69 रन चाहिए|

18.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

18.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

18.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

18.2 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: Bhuvneshwar Kumar hits Josh Hazlewood for a 4! SRH 121/9 (18.2 Ov). Target: 193; RRR: 43.2

18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

17.6 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| हैदराबाद जीत से 76 रन दूर|

17.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर भुवनेश्वर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

17.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

17.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं आ सका|

17.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

17.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलते हुए एक रन निकाला|

16.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! हैट्रिक पर अब होगे वानिंदु हसरंगा| एक बार फिर से हैट्रिक पर हैं बोलर हसरंगा| इस बार अम्पायर ने आउट दिया था इस वजह से अम्पायर्स कॉल पर आउट ही रहेगा| गुगली गेंद थी जिसे डिफेंड तो किया लेकिन टर्न से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई जिसके बाद अम्पायर ने आउट करार दिया गया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया जो असफल रहा| एक और विकेट यहाँ पर गिरती हुई| 114/9 हैदराबाद| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Umran Malik lbw b Wanindu Hasaranga 0 (1b, 0x4, 0x6). SRH 114/9 (16.4 Ov). Target: 193; RRR: 23.70

16.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! आठवां झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!! वानिंदु हसरंगा के हाथ लगी एक और विकेट| शशांक सिंह 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट बल्लेबाज़ लगाने गए| लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई गेंद| बल्ले और गेंद का बेहतर ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा लॉन्ग ऑन पर खड़े मैक्सवेल के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 114/8 हैदराबाद| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Shashank Singh c Glenn Maxwell b Wanindu Hasaranga 8 (9b, 0x4, 1x6). SRH 114/8 (16.3 Ov). Target: 193; RRR: 22.57

16.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बल्लेबाज़ का रिव्यु हुआ सफ़ल!! मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने गए| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ मिडिल स्टंप को मिस करती हुई  जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

16.1 ओवर (0 रन) आगे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लग गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हैट्रिक जोश को नहीं मिल पाई| इस गेंद को पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 114/7 हैदराबाद|

15.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैट्रिक पर जोश हेज़लवुड| कार्तिक त्यागी बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए| बॉल की गति और उछाल से चकमा खा गए और टॉप एज लेकर गेंद पॉइंट फील्डर की ओर हवा में गई जहाँ से रजत पाटीदार ने कोई गति नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 114/7 हैदराबाद| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Kartik Tyagi c Rajat Patidar b Josh Hazlewood 0 (1b, 0x4, 0x6). SRH 114/7 (15.5 Ov). Target: 193; RRR: 18.96

कार्तिक त्यागी अगले बल्लेबाज़...

15.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! राहुल त्रिपाठी के साथ शायद हैदराबाद की जीत की उम्मीद भी वापिस लौटती हुई!!! त्रिपाठी के द्वारा खेली गई 58 रनों की पारी का हुआ अंत| जोश हेज़लवुड के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले पर गेंद धीमी आई जिसके कारण अपने शॉट में पॉवर नहीं झोंक सके राहुल| लेग साइड बाउंड्री की ओर हवा में गई जहाँ से महिपाल लोमरोर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 114/6 हैदराबाद| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Rahul Tripathi c Mahipal Lomror b Josh Hazlewood 58 (37b, 6x4, 2x6). SRH 114/6 (15.4 Ov). Target: 193; RRR: 18.23

15.3 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर शशांक ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेला, एक रन हो गया|

15.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर एक रन बटोरा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट