विज्ञापन
This Article is From May 08, 2022

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|28/2 हैदराबाद|

4.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर मार्करम ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

4.4 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए कोहली!! इनका दिन ही नहीं है, न बल्ले से न फील्डिंग में| अगर ये थ्रो लग जाता तो एडेन का काम तमाम हो जाता| हलके हाथों से गेंद को शॉर्ट कवर्स पर पुश करते हुए रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़ जहाँ से विराट ने बॉल को पिक करते हुए विकेट पर थ्रो किया जो लगा नहीं|

4.3 ओवर (4 रन) चौका! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा| गैप्स को बराबर तरीके से ढून्ढ रहे हैं बल्लेबाज़| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: Rahul Tripathi hits Shahbaz Ahmed for a 4! SRH 26/2 (4.3 Ov). Target: 193; RRR: 10.77

4.2 ओवर (1 रन) इस बार विकेट की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

4.1 ओवर (1 रन) टर्न होती हुई गेंद पर सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|

गेंदबाज़ी में बदलाव, शाहबाज़ अहमद को थमाई गई बॉल...

3.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन फील्डर की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया| कोई रन नहीं| 20/2 हैदराबाद|

3.5 ओवर (0 रन) खूबसूरत शॉट मिड ऑफ़ की दिशा में खेला गया लेकिन फाफ ने इस बार डाईव लगाकर बॉल को रोक दिया|

3.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को हलके हताहों से बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.2 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फाइन लेग के ऊपर से स्कूप करते हुए बाउंड्री अर्जित की| इस खिलाडी को एक लम्बी पारी खेलनी होगी ताकि टीम रन चेज़ में बनी रह सके| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: Rahul Tripathi hits Josh Hazlewood for a 4! SRH 19/2 (3.1 Ov). Target: 193; RRR: 10.34

2.6 ओवर (0 रन) एक और बार उसी लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर की तरफ खेला, गैप हासिल नहीं हुआ| 3 के बाद 15/2 हैदराबाद|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

2.4 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई गेंद को बैठकर स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| डीप फील्डर तैनात| एक ही रन मिला|

2.3 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाया| बैक फुट से इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मार्करम लगाते हुए!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने निकालकर लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| गेंद सही तरह से बल्ले के ऊपर आई और सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स रन| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: It's a SIX! Aiden Markram hits Glenn Maxwell. SRH 13/2 (2.2 Ov). Target: 193; RRR: 10.19

2.1 ओवर (4 रन) चौका! बैकफुट से गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया| फील्डर फाफ मिड ऑफ़ से गेंद के पीछे भागे लेकिन उसे रोक नहीं पाए और चौका मिल गया| ऐसा लगा कि फाफ काफी थक से गए थे इस वजह से बॉल को झुककर रोक नहीं पाए| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: Aiden Markram hits Glenn Maxwell for a 4! SRH 7/2 (2.1 Ov). Target: 193; RRR: 10.43

1.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| 3/2 हैदराबाद|

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| विकेट लाइन की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर मार्करम ने मिड ऑफ की ओर खेला| रन नहीं आ सका|

1.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को मार्करम ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| गेंद सीधा मैक्सवेल के हाथ में गई, रन नहीं मिल सका|

अगले बल्लेबाज़ एडन मार्करम...

0.5 ओवर (0 रन) आउट! क्लीन बोल्ड!! ग्लेन मैक्सवेल ने अभिषेक को आउट कर दिया| बिना खाता खोले एक और बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे गया| ऑफ़ स्पिन गेंद को क्रॉस मारने चले गए| बॉल टर्न हुई और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट करते हुए ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| बैंगलोर को इससे अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकती, पूरा मैदान खुश| 1/2 हैदराबाद| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Abhishek Sharma b Glenn Maxwell 0 (3b, 0x4, 0x6). SRH 1/2 (0.5 Ov). Target: 193; RRR: 10.02

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

अगले बल्लेबाज़ कौन? राहुल त्रिपाठी को भेजा गया है...

0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! पहली पारी की पहली गेंद पर कोहली आउट हो गए थे तो अब दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पवेलियन लौटे| क्या ये कोहली की आह तो नहीं लग गई है? शाहबाज अहमद के द्वारा की गई शानदार फील्डिंग और बैंगलोर के हाथ लगी विकेट| बिना बॉल खेले केन पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| अभिषेक ने पॉइंट की ओर शॉट खेलकर रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को पकड़कर सीधा कीपर की ओर डायरेक्ट हिट लगा दिया| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि जब गेंद स्टंप्स को लगी थी तो केन का बल्ला लाइन के अंदर नहीं था| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 0/1 हैदराबाद| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Kane Williamson run out (Shahbaz Ahmed) 0 (0b, 0x4, 0x6). SRH 0/1 (0.1 Ov). Target: 193; RRR: 9.73

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com