
SRH Vs RCB Eliminator: आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर (IPL 2020 Eliminator) में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) का मुकाबला डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (Sunrisers Hyderabad) के साथ होगा. वॉर्नर की हैदराबाद (SRH) अपने पिछले 3 मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं विराट की टीम आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) को पिछले 4 मैच में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. इस आईपीएल में वॉर्नर का रिकॉर्ड कोहली के रिकॉर्ड से बेहतर रहा है. आजके अहम मैच में जो भी टीम हारेगी वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. साल 2016 के आईपीएल फाइनल में दोनो टीमें पहुंची थी जिसमें हैदराबाद ने कोहली की टीम को पछाड़कर खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में कोहली एंड कंपनी की टीम नॉकआउट मैच में हैदराबाद को हराकर उस कड़वी हार का बगला लेना चाहेगी.
वॉर्नर ने पूरे किए 500 रन
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में वॉर्नर ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस सीजन में भी डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. वॉर्नर आईपीएल के सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकतौले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर के रिकॉर्ड के सामने आरसीबी कप्तान कोहली का रिकॉर्ड काफी फीका है. हैदराबाद की टीम ने सीजन में 7 मैच जीते हैं और 7 अलग अलग खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच बने. इससे साफ पता चल रहा है कि हैदराबाद की टीम के सभी खिलाड़ी मैच के हीरो है
कोहली एंड कंपनी के पास केवल 3 मैच विनर खिलाड़ी
आरसीबी की टीम (RCB) के पास यूं तो कई दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन मैन विनर के लिए आरसीबी की टीम कोहली (Virat Kohli) , एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर निर्भर है. ऐसे में आज के अहम मैच में भी आरसीबी की टीम को इन्ही प्लेय़र्स के उम्मीद होगी. विराट कोहली ने अबतक 460 रन तो वहीं डिविलियर्स ने 398 रन इस सीजन में बनाए हैं. वहीं चहल के नाम 20 विकेट दर्ज है. वैसे देवदत्त पडिकल ने 5 अर्धशतक जमाए हैं लेकिन मैन आरसीबी को मैच जीतना है तो कोहली और डिविलियर्स का रन बनाना काफी अहम हो जाता है.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI (Probable XI)
डेविड वार्नर (c), रिद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग / अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित XI (Probable XI)
जोशुआ फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (wk), मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस / इसुरु उदाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं