विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई हैदराबाद की टीम ने शुरुआत में काफी नो बॉल डाले जिसके कारण मिली हुई सफ़लता भी हाथ से निकल गई!! इसी बीच केन विलियमसन ने कुछ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें उमरान मलिक और टी नटराजन ने 2-2 विकेट निकालकर दिया| वहीँ रोमारियो शेफर्ड और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया| अब देखना होगा कि हैदराबाद की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आती है और क्या जीत के साथ इस लीग की शुरुआत कर लेती है|

जिसके कुछ देर बाद ही जोस बटलर (35) भी कैच आउट हो गए जिन्हें शून्य के स्कोर पर एक बड़ा जीवनदान मिला था जब भुवनेश्वर की गेंद पर कैच आउट होने के बाद नो बॉल हो गया था और वो आउट होने से बच गए थे| बटलर के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान संजू के साथ मिलकर देवदत्त पडिक्कल (41) ने शानदार 73 रन की अर्धशतकीय साझेदारी किया जिसके कारण टीम एक मज़बूत स्कोर स्थिति में आ गई| हालाँकि पडिक्कल इसी दौरान उमरान मालिक की गेंद पर बोल्ड हो गए| जिसके बाद संजू सैमसन (55) ने शानदार खेल दिखाया और एक ओर से लगातार शॉट लगाते रहे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन 17वें ओवर में संजू भुवनेश्वर की गेंद पर कैच आउट हो गए| हालाँकि अंत में शिमरोन हेटमायर (32) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में अपने साथी खिलाड़ी रियान पराग (12) के साथ मिलकर कुछ शॉट लगाया और अपनी टीम के स्कोर को 210 रनों तक पहुँचाया|

एक और शानदार मैच इस इंडियन टी20 लीग का चलता हुआ!!! जहाँ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए संजू की सेना ने हैदराबाद के सामने 211 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में शुरुआत किया| पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 58 रन जोड़े| इसी बीच यशस्वी जायसवाल (20) ने अपने साथी खिलाड़ी का साथ जोड़ दिया और अपना विकेट गँवा बैठे|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट निकोलस पूरन बोल्ड टी नटराजन| आखिरी गेंद पर भी आई विकेट| इसी के साथ राजस्थान की पारी का हुआ अंत| 210 रन बोर्ड पर लगाए| 211 रनों का लक्ष्य सामने वाली टीम के पास| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे लेकिन किनारा लगा बैठे| बल्ले से लगकर कीपर के बाएँ ओर ट्रैवेल कर रही थी बॉल जिसे पूरण ने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए एक बढ़िया कैच लपक लिया| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: WICKET! Riyan Parag c Nicholas Pooran b T Natarajan 12 (9b, 2x4, 0x6). RR 210/6 (20.0 Ov). CRR: 10.5

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! ये इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर बन चुका है अबतक का| इस गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा और एक रन बटोरा|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

19.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

नाथन कूल्टर नाइल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! टी नटराजन ने अपनी ताक़त पर की गेंदबाजी और हेटमायर को चारो खाने चित कर दिया| 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कुछ रन कम जरूर होंगे उनके आउट होने से यहाँ पर| जड़ में डाली गई गेंद को क्रॉस खेलने गए लेकिन गेंद की लाइन और लेंथ से चकमा खा गए और बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| कमाल की बल्लेबाज़ी अभी तक देखने को मिल रही थी लेकिन इस बार लाजवाब गेंदबाजी देखने को मिली| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: WICKET! Shimron Hetmyer b T Natarajan 32 (13b, 2x4, 3x6). RR 207/5 (19.2 Ov). CRR: 10.71

19.1 ओवर (4 रन) चौका! लैप शॉट और बाउंड्री बटोरी| अभी तक सामने खेल रहे थे और इस बार पीछे की तरफ खेलते हुए गेंदबाज़ को छकाया| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: Shimron Hetmyer hits T Natarajan for a 4! RR 207/4 (19.1 Ov). CRR: 10.8

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

18.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 203/4 राजस्थान|

18.4 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ राजस्थान का 200 रन पूरा हुआ| इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गया फ्लैट शॉट और पूरे छह रन मिल गए| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Bhuvneshwar Kumar. RR 202/4 (18.4 Ov). CRR: 10.82

18.3 ओवर (6 रन) छक्का! एक हाथ से सामने की तरफ मारा गया शॉट| ये है कैरेबियन पॉवर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को सामने की तरफ मारने गए और उसी दौरान हाथ छूटा बल्ले से लेकिन बॉल को मैदान के बाहर भेजने के लिए काफी| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Bhuvneshwar Kumar. RR 196/4 (18.3 Ov). CRR: 10.59

18.2 ओवर (1 रन) लाजवाब फील्डिंग कवर्स बाउंड्री पर मार्क्रम द्वारा| भागते हुए फुल लेंथ डाईव लगाई, गेंद को रोका और चौका बचाया| कमाल की फील्डिंग और शॉट भी आला दर्जे का था|

18.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 18 रन इस ओवर से आये| 188/4 राजस्थान|

17.5 ओवर (4 रन) चौका! मिस्फील्ड हुई सुंदर द्वारा और एक की जगह चार रन दे बैठे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला सुंदर ने स्लाइड तो किया लेकिन बॉल को रोक नहीं पाए और चौका दे बैठे| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: Shimron Hetmyer hits T Natarajan for a 4! RR 187/4 (17.5 Ov). CRR: 10.49

17.5 ओवर (1 रन) वाइड! आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का! लो फुल टॉस गेंद जिसे छक्के में तब्दील किया| फ्लैट गई ये गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits T Natarajan. RR 182/4 (17.4 Ov). CRR: 10.3

17.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिलेगा, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

17.2 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया गेंद लेकिन उससे भी बढ़िया शॉट!! शानदार फ्लिक शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: Riyan Parag hits T Natarajan for a 4! RR 175/4 (17.2 Ov). CRR: 10.1

17.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक रन मिला|

16.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

16.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट रहे बल्लेबाज़| फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु| बाल-बाल बचे रियान| कैच की अपील हुई, अम्पायर द्वारा नकारा गया, भुवि ने कप्तान को कहा कि रिव्यु लीजिये, रिव्यु लिया गया कप्तान द्वारा, अल्ट्रा एज ने साफ़ कर दिया कि ये गेंद भी बल्ले से दूर से निकल गई थी| इसलिए इसे भी नॉट आउट दिया जाएगा| गुड लेंथ से पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी बॉल जिसे डिफेंड करने गए थे बल्लेबाज़ और स्विंग से चारो खाने चित हो गए थे|

16.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.4 ओवर (1 रन) वाइड! नॉट आउट रहे बल्लेबाज़| फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु| एक चांस लिया था केन ने यहाँ पर लेकिन असफल रहे| बाउंसर गेंद पर पुल लगाने गए थे लेकिन उछाल से बीट हुए थे बल्लेबाज़| कैच की अपील हुई, अम्पायर द्वारा नकारा गया, रिव्यु लिया गया कप्तान द्वारा, अल्ट्रा एज ने साफ़ कर दिया कि नॉट आउट था ये|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए| ऑफ़ स्टम्प पर कट करते हुए गैप से बाउंड्री बटोरी| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: Riyan Parag hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! RR 167/4 (16.2 Ov). CRR: 10.22

16.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अब्दुल समद बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| भुवि ने आते ही खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे सैमसन का विकेट हासिल किया| 55 रनों की पारी का हुआ अंत| गुड लेंथ गेंद को सामने की तरफ उठाकर खेलने गए, इस बार मिस टाइम हुआ शॉट और लॉन्ग ऑन फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए एक बढ़िया रनिंग कैच पकड़ लिया| खुद से काफी निराश होंगे संजू कि इस स्कोर को बड़ा नहीं कर पाए और विकेट गंवा बैठे| भुवि को जिस काम के लिए लाया गया था, वो करके अपने कप्तान को दिया| 163/4 राजस्थान| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: WICKET! Sanju Samson c Abdul Samad b Bhuvneshwar Kumar 55 (27b, 3x4, 5x6). RR 163/4 (16.1 Ov). CRR: 10.08

15.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हेटमायर ने खोला अपना खाता| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 163/3 राजस्थान|

15.5 ओवर (1 रन) चतुराई के साथ सिंगल बटोरा| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

15.4 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! वो भी एक खूबसूरत दिन पर| 16वां अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम के लिए और अपने लिए| क्या कमाल का है ये खिलाड़ी, जितनी तारीफ की जाए उतनी कम| इस बार बैकफुट पर जाकर गेंद को शॉर्ट आर्म जैब किया और छह रन बटोर लिए| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: FIFTY! Sanju Samson completes 54 (25b, 3x4, 5x6). RR 160/3 (15.4 Ovs). CRR: 10.21

15.3 ओवर (6 रन) छक्का! ऊंची बहुत गई है ये गेंद और दूरी भी कमाल की मिली| सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी| आसमान में खिल गई थी ऐसा लगा कि बाहर ही चली जायेगी ये गेंद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्लॉग करते हुए पूरे छह रन बटोरे| हैदराबाद vs राजस्थान: Match 5: It's a SIX! Sanju Samson hits Washington Sundar. RR 154/3 (15.3 Ov). CRR: 9.94

15.2 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन चूक गए संजू| कोई रन नहीं हुआ|

15.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: