सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

टॉस को गँवाकर पहले गेंदबाज़ी करने मैदान पर आई हैदराबाद की टीम ने शुरुआत तो सही किया| लेकिन एक विकेट हासिल करने के बाद उन्हें दूसरी सफलता के लिए 8 ओवर का इंतज़ार करना पड़ा| इसी बीच हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उन्हें  सिद्धार्थ कौल ने 2 अहम सबसे अधिक सफ़लता दिलाई| वहीँ उनका साथ देते हुए संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने 1-1 विकेट निकालकर दिया| वहीँ अंत के ओवरों में कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम ने राजस्थान को 170 रनों के पहले ही रोका| अब देखना होगा कि हैदराबाद की टीम किस अंदाज़ में चेज़ करते हुए मुकाबले को अपने नाम करती है? या फिर राजस्थान के राजवाड़े इस स्कोर को डिफेंड कर लेते है|  

कप्तान ने खेली कप्तानी पारी!! संजू सैमसन (82) के द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला संजू द्वारा अभी तक तो कुछ सही साबित होता हुआ नज़र आया| हालाँकि पहला विकेट राजस्थान की टीम का एविन लुईस (6) के रूप में जल्दी गिर गया| लेकिन उसके पास कुछ समय बाद यशस्वी जायसवाल (36) ने भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे| अंत में कप्तान संजू के साथ मिलकर महिपाल लोमरोर नाबाद (29) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 164 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! कमाल की वापसी गेंदबाजों द्वारा वरना एक बड़े स्कोर तक जा रही थी टीम| जानते थे कि बल्लेबाज़ बल्ला चलाएंगे इसलिए धीमी गति से डाली गेंद और छकाने में हुए कामयाब| शरीर से लगकर ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन का मौका ही बन सका| 164 रनों पर पारी हुई समाप्त, यानि हैद्रबदा को जीत के लिए 165 रनों की ज़रुरत|

19.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप और सिंगल मिल गया यहाँ पर!! छोटी गेंद को पुल किया था और हवा में गई थी गेंद सीधा फील्डर समद की गोद में जहाँ उनसे एक चूक हुई और कैच गंवा दिया| लेग साइड पर खेलते हुए रन हासिल किया|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बड़ा विकेट बची हुई गेंदों पर आता हुआ| कुछ रन तो कम होंगे इससे| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| मिस टाइम हुआ और लॉन्ग ऑन पर खिल गई गेंद| फील्डर रॉय उसके नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| बड़े शॉट्स लगाने ही थे लेकिन बल्लेबाज़ चूक गए यहाँ पर| कमाल का ओवर गुज़रता हुआ यहाँ पर|

19.3 ओवर (1 रन) फुल आउट साइड ऑफ़!! पॉइंट की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|

रियान पराग अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! संजू सैमसन 82 रनों की कप्तानी पारी खेलकर पवेलियन लौटे| सिद्धार्थ कौल के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| बल्ले पर उतनी बेहतर तरह से नहीं आई गेंद की स्टैंड तक का सफ़र तय कर पाए| सीधे लॉन्ग ऑन फील्डर के हाथ में गई जहाँ से जेसन होल्डर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 161/4 राजस्थान|

19.1 ओवर (1 रन) बाई के रूप में मिला एक रन| धीमी गति की डाली हुई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| लेकिन इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन भागकर पूरा कर लिया|

18.6 ओवर (0 रन) एक और लाजवाब यॉर्कर भुवि द्वारा| कमाल का 19वां ओवर रहा ये| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बंधकर रखा| यॉर्कर बॉल जिसका बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं| अच्छा टेक विकेट के पीछे साहा द्वारा| बल्लेबाज़ के पैरों से डिफ्लेक्ट होकर थर्ड मैन की तरफ जा रही थी गेंद जिसे कीपर ने रोक दिया|

18.5 ओवर (1 रन) लैप शॉट!! कीपर का एक भरसक प्रयास लेकिन रोक नहीं पाए| सिंगल ही मिला|

18.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

18.4 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से रन आया|

18.3 ओवर (2 रन) रिवर्स लैप!! थर्ड मैन का फील्डर घेरे के अंदर| कौल ने बॉल का पीछा करते हुए सीमा रेखा से पहले डाईव लगाकर उसे रोक दिया| दो ही रन मिले|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड विकेट की दिशा में खेला|

18.1 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! ब्लॉक किया उसे लेग साइड पर जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 153/3 राजस्थान|

17.5 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!! 23 रनों पर लोमरोर को मिला संदीप द्वारा जीवनदान!! एक आसान सा कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर टपकाया| बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ और बाहरी किनारा लेकर हवा में खिल गई थी गेंद जहाँ एक बड़ा मौका गंवाया गया| न ही गेंदबाज़ खुश न ही कप्तान|

17.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया लेग साइड पर जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.3 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

17.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में ही गेंद को टैप किया और रन भगा खड़े हुए| होल्डर ने किक लगाकर स्टम्प्स तोड़ी लेकिन बल्लेबाज़ तबतक अंदर घुस गए थे| क्रिकेट हो रहा या फुटबॉल? समझ नहीं आया|

17.1 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद, बल्लेबाज़ ने उसका पूरा फायदा उठाया| एक सेट बल्लेबाज़ को अगर आप इस तरह से मौका देंगे तो वो आपको इसी तरह से रन लगाते जायेंगे| लेग स्टम्प के बाहर छोटी गेंद को पुल लगाकर फाइन लेग बाउंड्री से चार रन हासिल किया|

17.1 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

16.6 ओवर (2 रन) मिडफील्ड राशिद खान!!! कवर्स पर ड्राइव करते हुए पहला रन तेज़ी से भागे, फील्डर से हुई चूक के बाद एक अतिरिक्त रन मिल गया|

16.5 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में एक बार फिर से गेंद को खेला जहाँ से इस बार सिंगल ही मिल पाया|

16.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

16.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉट एक बार फिर से संजू ने गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

16.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| धीमी गति की बाउंसर को बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा| 16 के बाद 133/3 राजस्थान|

15.5 ओवर (6 रन) छक्का! इस मैक्सिमम के साथ एक महंगा ओवर आगे बढ़ता हुआ| धीमी गति की गेंद पर फ्रंट फुट पर पुल लगाया, कनेक्शन शानदार हुआ और बॉल गई सीमा काऊ कॉर्नर बाउंड्री के पार पूरे छह रनों के लिए| मोमेंटम पूरी तरह से बल्लेबाज़ी टीम की ओर जाता हुआ|

15.4 ओवर (2 रन) लेंथ बॉल!! मिड विकेट की दिशा में उसे खेला, फील्डर होल्डर वहां पर तैनात, डाईव लगाकर गेंद को रोका, दो ही रन मिल पाए|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओह!!! ये क्या आज संजू की रात संजू के नाम है ऐसा लग रहा है| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलना चाहते थे| बल्ले का लीडिंग एज लेकर गेंद हवा में ऊँची गई| एक समय तो ऐसा लगा की बॉल फील्डर के हाथ में जाएगी| लेकिन औसा हुआ नहीं और गेंद सीधे स्टैंड में जा गिरी, मिला सिक्स|

15.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर 2 रन लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौके साथ सैमसन का अर्धशतक भी पूरा हुआ| एक बेहतरीन पारी वो भी महत्वपूर्ण समय पर आती हुई| टीम को उनसे जो उम्मीद थी उसपर खरे उतरे हैं| अब यहाँ से उनको अपनी पारी को लम्बा करना होगा| ऊपर रखी गई गेंद को कवर्स के उपरे से निशाना साधकर मारा और बाउंड्री हासिल की|

मैच रिपोर्ट