सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ 11 रन इस ओवर से आये| लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को हलके न्हाथों से खेला और सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने हाथों में रखा| 15 के बाद 113/3 राजस्थान|

14.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन निकाला|


14.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

14.3 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

14.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन ड्राइव वो भी एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! 14 ओवर के बाद 102/3 राजस्थान| शानदार तरह से अपने कप्तान का पूरा साथ देते हुए महिपाल लोमरोर यहाँ पर साथ की संजू सैमसन ने भी अपनी ज़िम्मेदारियों को समझकर अभी तक बल्लेबाज़ी किया है| हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन चाहेंगे कि इस पनपती हुई साझेदारी को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए...

13.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर!! लेग साइड पर उसे फ्लिक किया और डीप से सिंगल ही हासिल हो सका| 14 के बाद 102/3 राजस्थान|

13.5 ओवर (1 रन) पिछली गेंद पर छक्का तो इस गेंद पर सिंगल लिया| समझेदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए  महिपाल लोमरोर यहाँ पर| लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

13.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| कमाल शॉट महिपाल द्वारा!! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| इस बल्लेबाज़ ने अभी तक अपनी क्लास दिखाई है| राजस्थान को इनसे काफी उम्मीदें होंगी| इसी के साथ टीम को 100 रन भी बोर्ड पर लग गए हैं अब|

13.3 ओवर (1 रन) स्लोवर बॉल!! डिप होकर बल्लेबाज़ की तरफ आई| लेग साइड पर उसे मोड़ दिया, एक ही रन मिलेगा|

13.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन हासिल हुआ|

13.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

12.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

12.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

12.4 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! काफी तेज़ गति से उसे कट किया पॉइंट बाउंड्री की तरफ जहाँ फील्डर तैनात थे| एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! महिपाल लोमरोर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

12.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|

12.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, एक अलग प्रकार का शॉट बल्लेबाज़ द्वारा लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

11.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

11.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद वको पुश किया कवर्स की तरफ जहाँ से कोई रन नहीं हुआ|

11.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.1 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो अभिषेक शर्मा द्वारा दे दिया गया| बेहतरीन फील्डिंग करते हुए डायरेक्ट हिट लगाई थी लेकिन बॉल स्टम्प्स से लगने के बाद दूसरी ओर चली गई जहाँ से सिंगल भागने का मौका बन गया| विकेट लाइन की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेलकर रन भागना चाहते थे बल्लेबाज़|

10.6 ओवर (1 रन) एक रन यहाँ पर बल्लेबाज़ हासिल करते हुए|

10.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

10.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को स्कूप शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई,एक रन आया|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

10.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

महिपाल लोमरोर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और बड़ी विकेट राजस्थान की गिरती हुई| एक और बार खराब गेंद पर गेंदबाज़ को मिली विकेट| इस बार लिविंगस्टन बने शिकार| छोटी गेंद थी, काफी छोटी, बल्लेबाज़ जहाँ चाहते वहां मारते लेकिन पुल शॉट लगाने के समय स्टीकर पर जाकर लग गई और हवा में स्क्वायर लेग की तरफ खिल गई| फील्डर समद एक बार फिओर से गेंद के नीचे आये और एक अच्छा कैच लपक लिया| 77/3 राजस्थान|

मैच रिपोर्ट