सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: May 22, 2022 08:42 PM IST

14.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
रोमारियो शेफर्ड क्रीज़ पर आये हैं..
14.4 ओवर (0 रन) स्टंप आउट!!! हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई!!! हरप्रीत ब्रार के हाथ लगी तीसरी विकेट| एडन मार्करम 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे|
14.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मार्करम के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|
14.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल, दो रन मिल गया|
13.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|
13.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेला| एक रन आया|
13.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नीं आया|
13.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
वाशिंगटन सुंदर अगले बल्लेबाज़ होंगे...
12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!! नाथन एलिस के हाथ लगी पहली विकेट| निकोलस पूरन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ कवर्स की ओर ड्राइव लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से जितेश शर्मा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 87/4 हैदराबाद|
12.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| रन नहीं आया|
12.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
12.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से बल्लेबाज़ ने विकेट लाइन की गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ के हाथ को लगकर मिड ऑन की ओर गई| एक रन ही मिला|
12.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
12.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
12.1 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ़ ड्राइव किया| एक रन मिल गया|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
11.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ मार्करम ने पुश करते हुए एक रन निकाला|
11.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन आ गया|
11.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
11.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला| गैप में गई बॉल, एक रन मिला|
11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर पूरन ने एक रन निकाला|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से रन चुरा लिया| 79/3 हैदराबाद|
10.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिल पायेगा| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
10.4 ओवर (1 रन) आते के साथ पहली ही गेंद पर कवर ड्राइव करते हुए सिंगल के साथ खाता खोला|
निकोलस पूरन अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
10.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! उड़ता हुआ लियाम!! शानदार कैच लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर लियाम लिविंगस्टन के द्वारा देखने को मिला!!! तीसरा झटका यहाँ पर हैदराबाद को लगता हुआ!! हरप्रीत ब्रार के हाथ लगी एक और सफ़लता| अभिषेक शर्मा 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| गेंद बीच बल्ले पर आई नहीं लेकिन फिर भी निचले भाग को लगकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद लिविंगस्टन जिन्होंने ऊपर की ओर उछलकर छह रनों के लिए जा रही गेंद को शानदार कैच में तब्दील कर दिया|| 76/3 हैदराबाद|
10.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कट करने गए बल्लेबाज़ लेकिन टर्न से चकमा खा गए| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 96/5 हैदराबाद|