सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| एक रन मिल गया| 5 ओवर के बाद 32/1 हैदराबाद|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| हैदराबाद vs पंजाब: Match 70: Abhishek Sharma hits Kagiso Rabada for a 4! SRH 30/1 (4.4 Ov). CRR: 6.43

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर बैक फुट से पंच किया| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नहीं आया|

4.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर राहुल त्रिपाठी ने पुश करते हुए एक रन ले लिया|

4.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.6 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी बाउंड्री खाने के बाद अर्शदीप द्वारा| अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| 24/1 हैदराबाद|

3.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! ये अभिषेक का बाउंड्री स्ट्रोक है| इस तरह की छोटी गेंद पर नहीं चूकते शर्मा जी| इस बार छोटी गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| हैदराबाद vs पंजाब: Match 70: Abhishek Sharma hits Arshdeep Singh for a 4! SRH 24/1 (3.4 Ov). CRR: 6.55

3.3 ओवर (2 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट लगाकर पहला रन तेज़ी से पूरा किया जिसके बाद दूसरे के लिए भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| कीपर ने गेंद को स्टंप पर लगाया| रन आउट की हुई अपील, लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि जब गेंद को कीपर ने स्टंप्स से लगाया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| दो रन मिल गए|

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

3.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

2.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ राहुल ने खोला अपना खाता| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री लाइन की ओर| गेंद सनसनाती हुई सीमा रेखा के पार चली गई, चार रन मिला| 18/1 हैदराबाद| हैदराबाद vs पंजाब: Match 70: Rahul Tripathi hits Kagiso Rabada for a 4! SRH 18/1 (3.0 Ov). CRR: 6

2.5 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! कोई रन नहीं|

अगले बल्लेबाज़ कौन? राहुल त्रिपाठी को भेजा गया है...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!!! कगिसो रबाडा के हाथ लगी पहली विकेट| प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ उसे लेग साइड की ओर फ्लिक करने गए| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई| मयंक ने गेंद को जज किया और मिड ऑफ से भागकर शॉर्ट कवर्स तक गए और आसान सा कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| 14/1 हैदराबाद| हैदराबाद vs पंजाब: Match 70: WICKET! Priyam Garg c Mayank Agarwal b Kagiso Rabada 4 (7b, 0x4, 0x6). SRH 14/1 (2.4 Ov). CRR: 5.25

2.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गर्ग ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

2.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन आ गया|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! रबाडा स्गावत बाउंड्री लगाकर अभिषेक शर्मा ने यहाँ पर किया!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| हैदराबाद vs पंजाब: Match 70: Abhishek Sharma hits Kagiso Rabada for a 4! SRH 13/0 (2.1 Ov). CRR: 6

1.6 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर हलके हाथों से फ्लिक किया और तेज़ी से दो रन बटोरा|

1.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट लगाकर एक रन निकाला|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे देखा और लीव करना सही समझा|

1.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

1.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? अर्शदीप सिंह को लाया गया है..

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा| पहले ओवर से 5 रन आये|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने अपना खाता खोला!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाद ने बैक फुट से कवर्स की ओर पंच किया| हवा में गई गेंद लेकिन गैप में गिरी और सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs पंजाब: Match 70: Abhishek Sharma hits Liam Livingstone for a 4! SRH 5/0 (0.5 Ov). CRR: 6

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ मुकाबले की पहली ही गेंद पर प्रियम गर्ग ने अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग के कन्धों पर होगा| वहीँ पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर लियाम लिविंगस्टन तैयार...

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक

मयंक अग्रवाल ने टॉस हारने के बाद कहा कि हमने तीन बदलाव किये हैं| ये तीनों चेंज इस वजह से हैं ताकि दूसरों को भी मौका दिया जा सके| हर मुकाबला महत्वपूर्ण होता है| आगे कहा कि टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ा है| हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं और हमें पता है कि इस पिच पर कितना टोटल चेज़ किया जा सकता है|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे भुवनेश्वर ने ये भी कहा कि ये वही पिच है जहाँ पर हमने पिछला मैच खेला था| ये पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर है| टीम के बारे में भुवनेश्वर ने कहा कि हमने आज के मैच में दो बदवाल किये हैं| शेफर्ड और सूचित को टीम में जगह दी गई है| 

टॉस – भुवनेश्वर कुमार ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

बधाई हो बधाई - टीम पंजाब के लिए प्रेरक मांकड को डेब्यू कैप दिया गया है.... 

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

जॉनी बेयर्सटो और लियाम लिविंगस्टन आज इन दो खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें जमी होंगी| अगर ये दो बल्लेबाज़ अपनी लय में बल्लेबाज़ी करते नज़र आये तो वानखेड़े के मैदान पर गेंद तारामंडल में सफ़र करती नज़र आएगी| वहीँ हैदराबाद के लिए एडेन मार्क्रम और राहुल त्रिपाठी की भी बल्लेबाज़ी देखने में मज़ा आने वाला है| अर्शदीप सिंह, भला इस नाम को कैसे भुलाया जा सकता है| मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए इस युवा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और आज अपने इस आखिरी मुकाबले में भी अर्श कुछ कमाल करते हुए नज़र आयेंगे| बाकी हम सब वानखेड़े की इस पिच से तो वाकिफ ही हैं जहाँ पॉवर प्ले में खूब सारे रन्स बनते हैं| तो कौन किसपर आज पड़ेगा भारी और कौन लेगा जीत के साथ विदाई, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो नयी टीमों ने मचाया धमाल तो फाफ और संजू की सेना ने कर दिया कमाल| टॉप चार टीमें तो हमें मिल गई लेकिन लीग स्टेज का एक आखिरी मुकाबला अभी होना बाक़ी है| करीब दो महीनों के लम्बे अंतराल के बाद आज इंडियन टी20 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद और पंजाब के बीच वानखेड़े पर खेला जाएगा| कप्तान केन की घर वापसी के बाद भुवनेश्वर कुमार आज के इस मुकाबले में टीम की कमान संभालते नज़र आयेंगे| दूसरी तरफ मयंक भी आज जीत के साथ इस साल की प्रतियोगिता से विदाई लेने का प्लान बना चुके हैं| दोनों ही टीमें एक हाई नोड पर मुकाबले को फिनिश करना पसंद करेंगी ताकि अगले साल जब ये फिर से एंट्री मारें तो मोमेंटम और माहौल दोनों सकारात्मक रहे| एक बाटी तो तय है कि आज के इस डेड रबर मुकाबले में सभी खिलाड़ी खुलकर क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे|