पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

सुपर शनिवार!!! तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का डवल हेडर मुकाबला जहाँ पहले मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 33 रन से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान अपने कब्ज़े में कर लिया| तो दूसरे मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 5 रनों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में 2 अहम अंक और जोड़े| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर रविवार के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे चेन्नई और कोलकाता के बीच अबु धाबी के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे बैंगलोर और मुंबई के बीच दुबई के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जेसन होल्डर को दिया गया| जिसको हासिल करने के बाद होल्डर ने कहा कि हम मैच को जीत सकते थे लेकिन हमारी शुरुआत सही नहीं हुई| जहाँ पर हमें पॉवर प्ले में रन करना था तो वहां हमने अपने अहम बल्लेबाजों को गँवा दिया| जाते-जाते होल्डर बोले कि अब हमारी नज़र आने वाले मैच पर होगी कि उसमे अपना बेहतर खेल दिखायें


मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये राहुल काफी खुश दिखे और कहा कि हम इस जीत को दोनों हाथों से लेंगे| हाँ अंत तक काफी टफ था लेकिन हमने अपने नफ्स पर कंट्रोल रखा जिसकी वजह से हम विजई साइड पर रहे| अपने और मयंक के आउट होने पर कहा कि होल्डर ने आज कमाल का प्रदर्शन किया चाहे गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाज़ी| दूसरी तरफ शमी ने भी हमारे लिए काफी बेहतरीन काम किया और फिर उसके बाद स्पिनरों ने उम्मीद अनुसार अपना कर्तव्य निभाया| ये भी कहा कि एक सेट बल्लेबाज़ हमसे इस मुकाबले को दूर ले जाता लेकिन स्पिनरों खासकर ब्रार और रवी ने कमाल का काम किया है| युवा नाथ एलिस पर बोले कि उन्होंने सबको प्रभावित किया है और अंतिम के ओवर में एक बेहतरीन काम किया|

मैच में शिकस्त खाने के बाद बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हमने गेंदबाज़ी से तो पंजाब को कम स्कोर पर रोक दिया था लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी बेहतर नहीं हो सकी| हमने शुरुआत में ही अपने टॉप बल्लेबाजों को गँवा दिया| जिसके कारण हम मुकाबले में पीछे हो गए| साहा ने ज़रूर एक छोर को पड़कर खेला पर वो जीत के लिए काफ़ी नहीं था| जाते-जाते केन विलियमसन ने कहा हम अपने आने वाले मुकाबले में अब नहीं चाहेंगे कि ये गलतियों को वापिस किया जाए|

आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन जहाँ होल्डर ने छक्का लगाकर मुकाबले में रोमांच ला दिया| डेब्यू मुकाबला खेल रहे नाथन एलिस ने आखिरी के ओवर में छक्का खाने के बाद भी अपनी नफस पर कंट्रोल रखा और जब एक गेंद पर 6 रन सुपर ओवर के लिए चाहिए था तो एक शानदार स्लोवर बॉल डालकर सेट बल्लेबाज़ होल्डर को पूरी तरह से चकमा दे दिया| वाह भाई वाह!! मजा आ गया ये मुकाबला देखकर| जेसन होल्डर यु ब्यूटी!! एक मरे हुए मुकाबले में आपने जान फूँक दी| हाँ अफ़सोस रहा कि आप उसे जीता नहीं सके लेकिन वेल प्लेड सर!!!

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने कम स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए और ऐसा लगा कि अब पंजाब यहाँ से ऊपर ही रहेगी| लेकिन तीन बैक टू बैक छक्के लगाकर होलडर ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में फिर से जान डाल दी| फिर ऐसा लगा कि अब यहाँ से होल्डर आसानी से मुकाबले को अपनी टीम की ओर मोड़ देंगे तब दो लगातार विकेट्स गिर गई जिसकी वजह से हैदराबाद एक बार फिर पीछे हो गई और 19वें ओवर में अर्शदीप ने महज़ 4 रन देकर मुकाबले को फिर से अपनी टीम को वापसी कराई|

एक और थ्रिलर मुकाबला हैदराबाद और पंजाब के बीच| पिछले कुछ मौकों पर ये दोनों टीम लो स्कोरिंग मुकाबले को रोमांचक बनाने के लिए मशहूर हो गई हैं| फिलहाल दोनों बार पंजाब ने बाज़ी मारी और आज के मुकाबले को 5 रनों से जीता| जब लगता है कि सामने वाली टीम अब यहाँ से हार जायेगी तब कुछ ऐसा होता है कि मुकाबला एक दम से पलट जाता है| आज फिर कुछ वैस ही हुआ| पहले पंजाब की टीम लड़खड़ाई और फिर एक लो स्कोर बनाया और ऐसा लगा कि हैदराबाद उसे आसानी से जीत जायेगी लेकिन फिर हैदराबाद ने ग़लती की और मुकाबले में पीछे हो गई|

19.6 ओवर (1 रन) ओह!!! सिंगल इसी के साथ पंजाब ने हैदराबाद को 5 रनों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में 2 अहम अंक और जोड़े| धीमी गति की डाली हुई फुलटॉस गेंद को होल्डर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन पूरा किया|

19.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया| अब 1 गेंद पर 7 रन चाहिए| क्या होल्डर अगली गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को सुपर ओवर तक पहुंचाएगे?

19.5 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा| 2 गेंदों पर 9 रनों की दरकार|

19.4 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, रन नहीं लिया| अब 2 गेंद गेंदों पर 10 रनों की दरकार|

19.3 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल!! अब 3 गेंद गेंदों पर 10 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प पर स्लोवर बाउंसर डाला जिसका फायदा नहीं उठा पाए होल्डर|

19.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! मुकाबला अभी बाकी है मेरे दोस्त|  हैदराबाद को जीत के लिए 4 गेंदों पर 10 रन चाहिए| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

19.1 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया सिंगल| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के पास गई| बल्लेबाजों ने तेज़ी से बाई के रूप में एक रन लिया|

18.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन चाहिए|

18.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

18.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल कीपर के पास गई|

18.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर खेलकर सिंगल हासिल किया है|

18.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! हैदराबाद का साठवां विकेट गिरा| अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| शानदार रिटर्न कैच!!! गेंदबाज़ को इसमें किसी की भी मदद की दरकार नहीं हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर ठीक से आई नहीं बॉल और मिड ऑन की ओर हवा में ऊँची गई| जिसको गेंदबाज़ ने खुद ही कैच पकड़ा| 105/7 हैदराबाद|

17.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों में 21 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई बॉल एक रन मिला|

17.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई वाइड यॉर्कर गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ|

17.3 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया|

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| मिला सिक्स| हैदराबाद को जीत के लिए 16 गेंदों में 23 रन चाहिए|

17.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल फाइन लेग की दिशा में गई, एक रन मिला|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक कसा हुआ ओवर हुआ समाप्त| 18 गेंद 30 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला जहाँ से दो रन मिल गया|

16.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

16.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, थर्ड मैन की दिशा में खेला|

16.2 ओवर (1 रन) पॉइंट पर खेला, एक रन हासिल किया|

16.1 ओवर (1 रन) रन आउट!!! ग़लत समय पर हैदराबाद ने गंवाया अपना अहम विकेट| ऋद्धिमान साहा 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर पहल रन तेज़ी से लिया| जिसके बाद दूसरे रन के लिए हाँ ना होने लगा दोनों बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही खड़े हो गए| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को भागकर उठाया और रवि बिश्नोई के हाथ में दिया| जहाँ से उन्होंने गेंद को पकड़कर सीधे स्टंप्स को लगा दिया| अम्पायर ने आउट करार दिया| 92/6 हैदराबाद|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| फुल टॉस गेंद को सीधे बल्ले से खेला लेकिन सीधा गेंदबाज़ की तरफ| रन का मौका नहीं बन पाया| 24 गेंद 35 रन, मुकाबले में एक बार फिर से रोमांच आ गया है|

15.5 ओवर (2 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला| दो की मांग और तेज़ी से भागकर उसे पूरा भी कर लिया|

15.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को पुल करते हुए स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल किया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

15.2 ओवर (6 रन) एक और छक्का!! इस बार सामने की तरफ उठाकर मारा| फ्लैट गई ये गेंद और लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा| लेंथ बॉल को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया| छह रन मिल गए|

मैच रिपोर्ट