सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के इस महामुकाबले में हमारे साथ बस इतना ही, अब आपसे होगी मुलाक़ात एक दिन के रेस्ट के बाद अक्टूबर 10 को जहाँ हमें इस लीग का पहला क्वालीफायर देखने को मिलेगा जो दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जाएगा| इस मुकाबले से बस इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ईशान किशन को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद पुरस्कार लेने आये किशन ने बताया कि मेरे लिए और टीम के लिए कुछ रन बनाने और विश्व कप से पहले अच्छे संपर्क में आने के लिए यह बहुत अच्छी बात है। मन की अच्छी स्थिति थी, बहुत सकारात्मक थी। आगे कहा कि हमें लगभग 250-260 के आसपास पहुंचना था, यह इरादा और सकारात्मक इरादा था।


रोहित शर्मा मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये और बताया कि जब आप मुंबई जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं, तो आपसे हमेशा बाहर जाकर प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है। मैं इसे दबाव नहीं कहूंगा बल्कि यह उम्मीदें हैं। आगे कहा कि मैं खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहता हूं और उसी टीम को जारी रखना चाहता हूं। इस बार हमारे लिए ऑन और ऑफ सीजन रहा है। हमने एक फ्रेंचाइजी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। इस सेट-अप का हिस्सा बनना अद्भुत था, हमें इस पर बहुत गर्व हो सकता है। हमें दिल्ली में गति मिल रही थी और एक ब्रेक था, जिससे टीम को मदद नहीं मिली। आज की जीत से बहुत खुश हूं, हमने सब कुछ दिया, मुझे यकीन है कि यह प्रशंसकों के लिए भी मनोरंजक रहा होगा|

मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आये हैदराबाद के कप्तान मनीष पांडे ने बताया कि आज वास्तव में काफी गर्म था|  मेरे काफ़ में क्रैम्प भी आ गए हैं। आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह सतह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ थी। हमें पता था कि मुंबई हम पर कड़ा प्रहार करेगा और उन्होंने किया। हमारे तेज गेंदबाजों ने कुछ अतिरिक्त रन दिए, जिसकी कीमत हमें अंत में चुकानी पड़ी, लेकिन यह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ पिच थी। हमारी टीम में काफी बदलाव थे, जो हमारे काम नहीं आए। हम पहले कुछ मुकाबलों में भी संघर्ष कर रहे थे, और दूसरे चरण में खुद को ऊपर खींचना पड़ा, लेकिन पूरी टीम ने कुछ अच्छे व्यक्तिगत प्रदर्शन के बावजूद भी हम ज्यादा ऊपर खुद को नहीं ला सके|

उसके बाद इस स्कोर को भी जिस शाही अंदाज़ में डिफेंड किया वो काबिले तारीफ़ है| अब भले ही हमें ये टीम इस सीज़न खेलती न दिखे लेकिन सच कहें तो मुंबई बिना खिताबी मुकाबलों में मज़ा भी नहीं आता और ये सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि आंकड़े भी यही बयान करते हैं| ईशान किशन, स्काई, इन दो सितारों ने आज जिस तरह की बल्लेबाज़ी की उससे पूरा मुंबई खैमा खुश होगा दूसरी ओर गेंदबाजी में जस्सी, कूल्टर नाइल और नीषम के प्रदर्शन को भी नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता जिसने इस मुकाबले की जीत में अहम भूमिका निभाई है

और इतिहास हो भी क्यों ना, जब जब मुंबई किसी मुकाबले में अपनी जी जान लगाती है वहां बड़ा स्कोर तो बोर्ड पर लगना ही होता है| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस टीम ने करो या मरो के मुकाबले में 235 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, हां भले ही उनके साथ 171 रनों का बाद नहीं काफी बड़ा मार्जिन रखा गया था लेकिन इसको मद्देनज़र रखते हुए जिस प्रकार का खेल खासकर बल्लेबाज़ी में रोहित की पलटन ने दिखाया है वो काबिले तारीफ़ है|

हैदराबाद भले ही उस स्तर का खेल न दिखा पाई हो लेकिन मुंबई ने जाते जाते भी ये बता दिया कि क्यों इस दिग्गज टीम कोप आप हलके में नहीं ले सकते|  अब अगर इस मुकाबले की बात कर लें तो आज के इस मुकाबले में कुल 428 रन बने जो अपने आप में ही एक इतिहास है|

अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई की 42 रनों की जीत!! इस मुकाबले के साथ इस सीज़न के लीग स्टेज की हुई समाप्ति| चेन्नई बनाम दिल्ली, बैंगलोर बनाम कोलकाता| अब अगले ये दो मुकाबले हैं जो हमें इस साल के चैंपियन की ओर ले जायेंगे| लेकिन अगर इन दो टीम मुंबई और हैदराबाद की बात की जाए तो दोनों ने ही इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ मुंबई ने इस मुकाबले को 42 रनों से जीत लिया है| इसी दौरान मनीष के पैरों की नस भी खिच गई और वो क्रीज़ पर ही लेट गए| वहीँ इस मुकाबले के साथ इस साल के लीग स्टेज की हुई समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद थी जिसे मनीष ने लेग साइड पर पुल करते हुए सिंगल हासिल किया था| एक अच्छा फाईट बैक दिखाया हैदराबाद ने भी इस रन चेज़ में यहाँ पर|

19.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और चौका सामने की तरफ आता हुआ| विकेट लाइन की गेंद को सामने की तरफ पांडे जी ने उठाकर मारा और बाउंड्री हासिल हुई| 1 गेंद 44 रनों की दरकार|

19.4 ओवर (1 रन) रूम बनाकर गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर भी, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

19.2 ओवर (4 रन) चौका! जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| गेंदबाज़ ने चतुराई दिखाते हुए गेंद की लाइन से हाथ हटाया| चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

18.6 ओवर (0 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला, रन का मौका था लेकिन लिया नहीं| 6 गेंदों पर 54 रनों की दरकार|

18.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

सिद्धार्थ कौल अगले बल्लेबाज़...

18.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक और कॉट एंड बोल्ड, इस बार नाथन कूल्टर-नाइल द्वारा| कमाल का रिफ्लेक्स दिखाया है| इसी दौरान उनकी कलाई पर चोट भी लग गई है| विकेट लाइन की गेंद को साहा ने सामने की तरफ जोर से मारा था| हवा में थी गेंद, नाथन ने पहले अपने बाएँ हाथ से उसे रोका, हवा में रही और दूसरी बार में उसे लपक लिया| इसी बीच हाथों पट आइस भी लगा रहे हैं| 182/8 हैदराबाद|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिस टाइम पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

18.1 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर अनुकूल रॉय द्वारा| एक हाथ से छलांग लगाते हुए चौका जाने से बचाया| कमाल की मेहनत मुंबई द्वारा यहाँ पर देखने को मिल रही| फुल टॉस बॉल को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ हीव कर दिया था|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ जस्सी का एक बढ़िया स्पेल हुआ समाप्त| लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया| 12 गेंदों पर 57 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

17.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

17.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! कॉट एंड बोल्ड जसप्रीत बुमराह द्वारा| धीमी गति की गेंद से राशिद को पूरी तरह से चकमा दे दिया| फ्लो फ्लो में शॉट मारने चले गए, बुमराह ने गति को कम कर दिया और बल्लेबाज़ को चकमा देने में कामयाब हुए| हवा में आई गेंद जस्सी की ओर वापिस जहाँ उन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ लिया| जस्सी जैसा कोई नहीं| 177/7 हैदराबाद|

17.1 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने उसे ऑफ़ साइड पर खेला और रन बटोरा|

16.6 ओवर (1 रन) इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर से दूर रही गेंद, एक ही रन मिल पाया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका! इस बार मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर गेंद को खेला| गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|

16.3 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|

16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

16.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कॉट ट्रेंट बोल्ट बोल्ड नाथन कूल्टर-नाइल| एक और विकेट यहाँ पर गिरती हुई| बड़े शॉट के चक्कर में उसे हवा में उठाकर मारा| बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई गेंद और हवा में खिल गई जहाँ से फील्डर ने नीचे आकर उसे लपक लिया| एक के बाद एक लगातार विकेट गिरती चली जा रही है|

15.6 ओवर (4 रन) चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

15.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और इन दो रनों के साथ मनीष ने अपना पचासा पूरा किया| क्या वो अब यहाँ से अपनी टीम को जीत दिला पायेंगे| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से दो रन मिल गए|

15.5 ओवर (1 रन) एक और वाइड! लगातार ऑफ़ स्टम्प के बाहर हो रही गेंदबाजी|

15.5 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

15.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 29 रनों की गर्ग की पारी हुई समाप्त| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| हवा में खिला दिया, एलिवेशन नहीं मिल पाया| फील्डर नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ा गया| लगातार बड़े शॉट्स लगाकर टीम को मुकाबले में बनाए हुए थे लेकिन उनके विकेट से अब हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है| 156/5 हैदराबाद

मैच रिपोर्ट