सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, थर्ड मैन की दिशा में खेला, फील्डर मौजूद, कोई रन नहीं 5 के बाद 60/0 हैदराबाद|

4.5 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|


4.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! अभिषेक काफी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई के कप्तान को तकलीफ दे रहे हैं|

4.3 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|

4.2 ओवर (1 रन) तेज़ गति से डाली गई गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला, रन एक ही मिलेगा|

4.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| कोई रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (2 रन) हवा में गेंद| लॉन्ग ऑन की तरफ खिल गई| घेरे के अंदर से हार्दिक उसके पीछे गए लेकिन एक भरसक प्रयास के बाद भी गेंद से दूर रह गए| नो मेंस लैंड में गिरी बॉल, दो रन मिल गए| 47/0 हैदराबाद| मुंबई के पास प्ले ऑफ़ का मौका जो था वो अब यहाँ से काफी हद तक खत्म होता दिख रहा|

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.4 ओवर (4 रन) चौका! ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|

3.4 ओवर (5 रन) 5 वाईड्स! बाउंसर डाली गई थी, रॉय ने उसे पुल करना चाहा लेकिन गति से बीट हुए| कीपर ने अपने बायें ओर छलांग लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन चूक गए और फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद|

3.3 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस, फायदा नहीं उठा पाए उसका| फील्डर की तरफ गई गेंद, कोई रन नहीं|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.1 ओवर (3 रन) तिग्गी!! बैकफुट से रॉय ने इस गेंद को कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से गैप में गई गेंद| फील्डर उसके पीछे भागे, तीन रन मिले|

2.6 ओवर (6 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! सिक्स मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी अभिषेक द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर छह रनों के लिए|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला फील्डर वहां तैनात|

2.3 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री! रॉय चावला को आड़े हाथ लेते हुए| स्क्वायर लेग की दिशा में बॉल को स्वीप किया| फील्डर से दूर रही गेंद और गैप से चार रनों के लिए निकल गई|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! रूम बनाकर इस गेंद को रॉय ने कवर्स की तरफ पंच कर दिया| गैप था वहां पर जहाँ से एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 15/0 हैदराबाद| मुंबई के पास बस 50 रन चेज़|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! चिप शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| गैप था वहां पर और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

1.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ बॉल को लेग साइड पर मोड़ा और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

1.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर सिंगल आता हुआ, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और गैप से एक रन हासिल किया|

0.6 ओवर (2 रन) मिड ऑफ़ पर गेंद को खेला और दो रन हासिल किया| 5/0 हैदराबाद|

0.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!!! बाल बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को मिस करते हुए निकल रही थी| फील्ड अम्पायर अपने फैसले पर टिके रहेंगे| थर्ड अम्पायर का भी इशारा नॉट आउट का आया| एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर ने इसे नकार दिया| काफी देर अपील के बाद सोचा अगया और फिर रिव्यु लिया गया जो अंत में बेकार गया|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

0.3 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़!! मिड विकेट की दिशा में खेला और दो की मांग करते हुए पूरा कर लिया|

0.2 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ड्राइव लगाने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|