सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

दीपक हूडा अगले बल्लेबाज़ आये हैं क्रीज़ पर अपनी टीम को सम्भालने...


4.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! तीसरी विकेट यहाँ पर लखनऊ की टीम ने गंवाया!!! रोमारियो शेफर्ड को पहले ही ओवर में मिली सफ़लता| मनीष पांडे 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मनीष लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलने गए| गेंद बल्ले पर उस गति से नहीं आई जैसा की बल्लेबाज़ सोच रहे थे| हवा में गई गेंद मिड ऑन की ओर जहाँ से भुवनेश्वर कुमार ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 27/3 लखनऊ| हैदराबाद vs लखनऊ: Match 12: WICKET! Manish Pandey c Bhuvneshwar Kumar b Romario Shepherd 11 (10b, 1x4, 1x6). LSG 27/3 (4.5 Ov). CRR: 5.59

4.4 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

4.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई, फील्डर वहां मौजूद थे लेकिन गेंद उनके ऊपर से निकल गई छह रनों के लिए| हैदराबाद vs लखनऊ: Match 12: It's a SIX! Manish Pandey hits Romario Shepherd. LSG 27/2 (4.3 Ov). CRR: 6

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मनीष पांडे के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद, मिला चार रन| हैदराबाद vs लखनऊ: Match 12: Manish Pandey hits Romario Shepherd for a 4! LSG 21/2 (4.2 Ov). CRR: 4.85

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

3.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

3.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर कट किया लेकिन गैप नहीं मिल सका| फील्डर ने बॉल को पकड़ा|

3.3 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

3.2 ओवर (0 रन) कवर्स ड्राइव के साथ की शुरुआत!! फील्डर केन ने इसे रोक दिया| कोई रन नहीं|

मनीष पांडे अगले बल्लेबाज़...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! एक और विकेट यहाँ पर पॉवर प्ले के दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने हासिल किया| एविन लुइस 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फुल लेंथ की डाली हुई ऑफ स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर सीधी रही और बल्ले को मिस करती हुई सीधे पैड्स को जाकर लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लेने का भी नहीं सोचा| 16/2 लखनऊ| हैदराबाद vs लखनऊ: Match 12: WICKET! Evin Lewis lbw b Washington Sundar 1 (5b, 0x4, 0x6). LSG 16/2 (3.1 Ov). CRR: 5.05

2.6 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद पॉइंट फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| हैदराबाद vs लखनऊ: Match 12: KL Rahul hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! LSG 16/1 (3.0 Ov). CRR: 5.33

2.5 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन निकाला|

2.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल निकाला|

2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद यॉर्कर को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप  करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

1.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ लुईस| अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर| रिव्यु लेने के बाद रिप्ले में देखने पर पता चला कि बेल्स को किस कर रही थी ये गेंद| फील्ड अम्पायर ने इसे नॉट आउट करार दिया था इस वजह से बच गए लुईस| विकेट लाइन की गेंद को स्वीप लगाने गए थे, टर्न से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी|

अगले बल्लेबाज़ कौन? एविन लुईस आये हैं...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका लखनऊ की टीम को यहाँ पर लगया हुआ!!! क्विंटन डी कॉक 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वॉशिंगटन सुंदर के हाथ लगी पहली विकेट| मिडिल स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को जगह बनाकर शॉर्ट कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले पर आई और हवा में गई सीधे शॉर्ट कवर्स पर खड़े फील्डर के पास जहाँ से केन विलियमसन ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ हैरानी के साथ बस देखते ही रह गए| 8/1 लखनऊ| हैदराबाद vs लखनऊ: Match 12: WICKET! Quinton de Kock c Kane Williamson b Washington Sundar 1 (4b, 0x4, 0x6). LSG 8/1 (1.4 Ov). CRR: 4.8

1.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

1.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर राहुल के बल्ले से आती हुई!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया कवर्स की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर फील्डर के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs लखनऊ: Match 12: KL Rahul hits Washington Sundar for a 4! LSG 7/0 (1.1 Ov). CRR: 6

दूसरे छोर से वाशिंगटन सुंदर गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट लगाया राहुल ने एक रन हासिल किया|

0.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश किया, रन नहीं हासिल हो पाया|

0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राहुल ने अपना खाता खोला!!! कवर्स की ओर पुश किया को और सिंगल हासिल किया|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को राहुल ने पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं हुआ|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि लखनऊ के लिए केएल राहुल और  क्विंटन डी कॉक के कन्धों पर होगा, वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

(playing 11 ) लखनऊ (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान

टॉस गंवाकर बात करने आए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते लेकिन अब हमे इस नई पिच पर बल्लेबाज़ी करनी होगी| इस पिच पर अभी तक कोई मैच हुआ नहीं है तो यहाँ पर गेंद किस तरह से आएगी उसे देखना होगा| जाते-जाते राहुल बोले कि हमने आज के मैच में जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगे| आगे केन ने कहा कि शायद बाद में कुछ ड्यू भी आ जाएगा जिसको नज़र में रखकर चेज़ करने का सोच है| जाते-जाते केन विलियमसन ने बोला कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस - हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

डेब्यू कैप - जेसन होल्डर को लखनऊ की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

ऐसे में टीम को उनसे बड़े स्कोर करने की उम्मीदें होगी| जबकि एविन लुईस, मनीष पांडे और दीपक हूडा पर अहम ज़िम्मेदारी होगी कि मध्यक्रम में आकर बेहतर खेल दिखाए| तो दूसरी ओर हैदराबाद के लिए टॉप ऑडर फ्लॉप होता हुआ दिखाई दिया था| लेकिन अब अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम को अपनी अहमियत समझकर टीम के लिए स्कोर करना होगा ताकि बाकी खिलाड़ियों को इन्हें देखकर आत्मविश्वास प्रदान हो पाए| अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या केएल राहुल की सेना जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर जाती है? या फिर केन विलियमसन एंड कंपनी बाज़ी मारते हुए 2 पॉइंट्स अपने खाते में डाल लेगी? देखना दिलचस्प होगा!! ऐसे में अब जो हो पर मैच में काफी आनंद आने वाला हैं| तो रेडी रहिये इस मैच को देखने के लिए हमारे साथ!!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर 12वें में हमारे साथ जहाँ  हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुंबई के मैदान पर ये दिलचस्प मैच होने जा रहा है| जहाँ हैदराबाद की टीम अपना दूसरा मैच खेलने को तैयार होगी| तो दूसरी ओर लखनऊ टीम के लिए ये तीसरा मैच होगा| ऐसे में अब जीत के लिए दोनों टीमों के कप्तान जान लगाते हुए दिखाई देगे!! अब बात करे पॉइंट्स टेबल की तो जहाँ लखनऊ की टीम 1 मैच में जीत के साथ 2 पॉइंट्स लेकर 6वें पायदान पर मौजूद हैं| तो दूसरी ओर हैदराबाद की टीम ने अपना खाता अभी तक नहीं खोला है और इस समय केन की सेना पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर काबिज़ है| ऐसे में केन की टीम के लिए ये 2 पॉइंट्स काफी अहम होगा!! अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो कप्तान केएल राहुल का बल्ला अभी तक खामोश रहा है|