विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को 13 गेंदों पहले ही 7 विकटों से शिकस्त देते हुए लगातार तीसरी जीत अपने नाम किया और 2 अहम पॉइंट्स भी हासिल कर लिया!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात डबल हेडर मुकाबलों के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3:30 बजे मुंबई और लखनऊ के बीच खेला जाएगा| तो दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली और बैंगलोर के बीच होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

राहुल त्रिपाठी को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसे हासिल करने के बाद उनका कहना था कि मैं आज इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ। कोलकाता के साथ समय खास था और हैदराबाद के साथ भी खास है। वरुण अच्छी गेंदबाजी करते हैं, मुझे उनसे पिच करने की उम्मीद नहीं थी और इसलिए मैं उस शॉट केलिए गया। मैं पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य से जूझ रहा हूं और प्रबंधन ने मेरे साथ बहुत अच्छा काम किया है। ऐसे दिन होते हैं जब चीजें कठिन हो जाती हैं, लेकिन मैं कड़ी मेहनत और अच्छे दिनों का आनंद लेता हूं। बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले, मैं थोड़ा बेचैन हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे आज यह पारी मिली।

विनिंग कप्तान केन विलियमसन ने बात करते हुए कहा कि यह जीत शानदार है| केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी में शुरुआती विकेट लेना अहम था। थोड़ी सी ओस आई जो हमारे लिए मददगार रही। डेथ बॉलिंग भी शानदार रही। राहुल त्रिपाठी अद्भुत थे और एडेन मार्कराम भी, हालांकि विभिन्न भूमिकाओं में। मार्को, अपनी उछाल और गति के साथ, भुवनेश्वर के साथ हमारे आक्रमण का एक बड़ा हिस्सा थे, जो गेंद को स्विंग करते हैं। मलिक पर कहा कि वह हर गेंद पर 150 किमी का स्पर्श करता लेकिन उन्होंने धैर्य रखा है। ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं और लोग उन पर काम कर रहे हैं। हम सुधार देख रहे हैं।

श्रेयस अय्यर ने बात करते हुए कहा कि थका हुआ महसूस कर रहा। आगे कहा कि मुझे लगा कि यह एक अच्छा टोटल था लेकिन राहुल त्रिपाठी ने हमें चारो खाने चित कर दिया। उन्होंने जिस गति से खेला, उसका श्रेय उन्हें जाता है। उनके गेंदबाजों को भी नहीं पता था कि यह कहां जा रहा है। हमने शानदार बल्लेबाजी का प्रयास किया लेकिन गेंद के साथ खराब दिन था।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

दो बैक टू बैक छक्का लगाकर 13 गेंदों पहले 7 विकटों से इस मुकाबले को एडेन ने अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचा दिया| 175 रन बोर्ड पर कम नहीं थे लेकिन कोलकाता के लिए उन्हें के पूर्व खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी आज विलन साबित हो गए| त्रिपाठी ने एक के बाद एक सभी गेंदबाजों को अपना शिकार बनाया खासकर वरुण चक्रवर्ती को जिस तरह से डोमिनेट किया है वो सबको लम्बे समय तक याद रहेगा| ओरेंज आर्मी के मिडिल ऑर्डर पर एक बड़ा सा सवाल रहा था लेकिन पिछले दो मुकाबलों में जिस तरह से मध्यक्रम ने प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है|

वो तो शुक्र था कि अंत तक रसेल क्रीज़ पर टिके रहे जिसकी वजह से एक सम्मानजनक टोटल तक पहुँच पाई थी टीम| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज केन विलियमसन के लिए सही साबित हुआ| कोलकाता जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप को 175 के स्कोर पर रोका और फिर उसके बाद रन चेज़ में त्रिपाठी और मार्करम के की धमाकेदार पारी सबकुछ बदलकर रख दिया|

कोलकाता की टीम ने कहीं न कहीं अपनी बल्लेबाज़ी में कुछ ग़लतियाँ की जिसका उन्हें खामियाजा हार का स्वाद चखकर भुगदना पड़ा| नितीश राणा और आंद्रे रसेल की बेहतरीन पारियों को अगर साइड कर दें तो उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका| हाँ कप्तान श्रेयस ने 28 रन ज़रूर बनाए लेकिन एक बेहतरीन स्टार्ट को वो भी बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए|

अपना पहला दो मुकाबला हारने के बाद जीत की हैट्रिक लगाते हुए ओरेंज आर्मी!! एक बड़ी जीत कह सकते हैं इसे हैदराबाद के लिए| पहले राहुल त्रिपाठी और फिर एडेन मार्करम, कोलकाता के लिए ये दो खिलाड़ी आज के विलन बन गए| दो महत्वपूर्ण अंक हैदराबाद के खाते में दर्ज तो हुए| इन दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ सरकती हुई केन की टीम|

17.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर एडेन मार्करम बल्ले से आती हुई!!! इसी के साथ हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को 13 गेंदों पहले ही 7 विकटों से शिकस्त देते हुए लगातार तीसरी जीत अपने नाम किया और 2 अहम पॉइंट्स भी हासिल कर लिया!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: It's a SIX! Aiden Markram hits Pat Cummins. SRH 176/3 (17.5 Ov). Target: 176; CRR: 9.87

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! एडेन मार्करम के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, गेंद गई स्टैंड में और मिला सिक्स| 14 गेंदों पर 6 रन चाहिए| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: It's a SIX! Aiden Markram hits Pat Cummins. SRH 170/3 (17.4 Ov). Target: 176; RRR: 2.57

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल, एक टप्पा खाकर गेंद गई, मिला चार रन| 15 गेंदों पर 12 रनों की दरकार| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: Aiden Markram hits Pat Cummins for a 4! SRH 164/3 (17.3 Ov). Target: 176; RRR: 4.8

17.2 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|

17.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

16.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों पर 18 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!! बैक फुट से गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर रन लेने बल्लेबाज़ भागे| गेंदबाज़ ने भगाकर गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप्स को मिस करतो हुई निकल गई, मिला एक रन|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ एडेन मार्करम ने अपना अर्धशतक पूरा किया!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: FIFTY! Aiden Markram completes 50 (31b, 5x4, 2x6). SRH 156/3 (16.4 Ovs). Target: 176; RRR: 6

16.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को खेलकर रन लेना चाहते थे लेकिन पूरन ने मना किया|

16.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन आया|

16.1 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

15.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 23 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: It's a SIX! Aiden Markram hits Varun Chakaravarthy. SRH 152/3 (15.4 Ov). Target: 176; RRR: 5.54

15.3 ओवर (4 रन) चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| भाग्यशाली रहे एडेन मार्करम यहाँ पर| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई कीपर के पैरों के बीच से फाइन लेग की ओर गई मिला चार रन| हैदराबाद vs कोलकाता: Match 25: Aiden Markram hits Varun Chakaravarthy for a 4! SRH 146/3 (15.3 Ov). Target: 176; RRR: 6.67

15.2 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर गेंद को स्वीप लगाकर पूरन ने सिंगल लिया|

15.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: