गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: April 11, 2022 08:22 PM IST

9.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल निकाला|
9.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
9.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
9.2 ओवर (2 रन) लेग साइड की तरफ इस दफ़ा मिलर ने खेला जहाँ से दो रन मिल गया|
9.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को हार्दिक ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों हीई टीमें अलग अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवर के बाद 73/3 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन चाहेंगे कि कुछ और विकटों को हासिल करते हुए गुजरात की टीम को कम से कम रनों पर रोका जाए...
8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
8.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
8.4 ओवर (6 रन) गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, हार्दिक को आप हलके में नहीं ले सकते!! इस लीग में अपने छक्कों का शतक पूरा करते हुए हार्दिक!!! लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
8.3 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया|
8.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
8.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
7.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडब्ल्यू!!! डेड प्लम्ब!! उमरान मलिक ने अपनी रफ़्तार से वेड को चलता कर दिया पवेलियन की तरफ| 150 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली गई गेंद, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई, बल्लेबाज़ वेड उसे लेग साइड पर खेलने गए लेकिन गेंद की गति से चकमा खाए और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे गेंद| एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने बिना वक़्त ज़ाया किये इसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ को मालूम था कि वो साफ़ आउट हैं इस वजह से रिव्यु लेने का भी नहीं सोचा| 64/3 गुजरात|
7.5 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से काम चलाया!! पटकी हुई गेंद पर अपर कट का इस्तेमाल, थर्ड मैन से सिंगल हासिल हुआ|
7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|
7.3 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!! पहली गेंद सर पर खाने के बाद हार्दिक ने अपना रंग दिखाया| इसके जैसा कोई हार्डिच ही नहीं!! कड़क पुल शॉट, तेज़ गति की गेंद को बड़ी शानदार तरीके से पुल कर दिया, मिड विकेट पर गैप मिला और चौका बटोर लिया|
7.2 ओवर (4 रन) चौका! ओह वाओ!! वाट आ टाइमिंग!!! करारा पंच!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
उमरान मलिक से अब काफी उम्मीद...
7.1 ओवर (0 रन) ओह!! पहली बॉल ऑन टारगेट!! गेंद सीधा जाकर हार्दिक के हेलमेट पर लगी| तेज़ गति से डाली गई बाउंसर को पुल लगाने गए लेकिन गति से लेट हो गए| कोई रन नहीं|
6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| 55/2 गुजरात| हार्दिक और वेड से टीम को एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद|
6.5 ओवर (1 रन) चतुराई भरा सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
6.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
6.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
6.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 51/2 गुजरात| फ़िलहाल क्रीज़ पर मैथ्यू वेड के साथ टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ अभी तक गुजरात की टीम को दो बड़े झटके लग गए है| ऐसे में अब हार्दिक की कोशिश होगी कि एक अच्छी साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को बेहतर टोटल की ओर ले जाया जाए...
5.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हार्दिक ने खोला अपना खाता| हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
5.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना चाहते थे| गेंद अतरिक्त उछाल के साथ थाई पैड्स को जा लगी|
हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
5.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट केन विलियमसन बोल्ड टी नटराजन| 11 के स्कोर पर साई लौटे पवेलियन| नटराजन ने एक बार फिर से अपने पहले ओवर में विकेट हासिल की| इस बार बल्लेबाज़ की कोई ग़लती नहीं लगी मुझे, ऐसा लगा कि ये गेंद पिच से रूककर बल्लेबाज़ की ओर गई| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर थी गेंद, उसे डिफेंड करने गए, गेंद बल्लेबाज़ तक थोड़ा फंसकर आई और बल्ले के स्टीकर पर लगने के बाद शॉर्ट कवर्स पर हवा में गई जहाँ से फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 47/2 गुजरात|
5.3 ओवर (4 रन) चौका! टच है इस खिलाड़ी के पास| साईं का ये सुदार्शनीय शॉट!! शरीर की गेंद को कलाइयों के सहारे स्क्वायर लेग की तरफ खेला, गैप मिला और बाउंड्री बटोरी|
5.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर की तरफ गई बॉल, ओवर थ्रो हो गया और अब यहाँ से एक रन मिल गया|
5.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
9.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! पैड्स लाइन की गेंद क फाइन लेग की तरफ खेलकर दो रन निकाला|