गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: April 11, 2022 08:50 PM IST

14.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
14.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप फील्डर और कीपर के बीच से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर आती हुई|
14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर पटकी गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ कट लगाने गए मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप फील्डर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिया|
14.1 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, ऑफ़ स्टम्प की बॉल को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में खेला, एक रन हासिल किया| 108/4 गुजरात|
13.5 ओवर (1 रन) पटकी हुई बॉल को हार्दिक ने मिड ऑन की तरफ पुल कर दिया, गेंदबाज़ ने भागते हुए बॉल को रोका, एक ही रन मिला|
13.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प पर यॉर्कर डालने की कोशिश, लाइन से भटके, लेग स्टम्प के बाहर डाल बैठे, वाइड मिला|
13.4 ओवर (1 रन) लेग स्टम्प लाइन पर पटकी गई गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला, गैप से एक रन हासिल हुआ|
अब कौन उतरेगा? अभिनव मनोहर को भेजा गया है...
13.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर गजरात की टीम को लगता हुआ!! बड़ी मछली जाल में फंस गई!! मार्को येन्सन के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड मिलर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिलर ने आगे आकर पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद तेज़ी से बल्ले के स्टिकर को लगकर शॉर्ट मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ से अभिषेक शर्मा ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 104/4 गुजरात|
13.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
13.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
12.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
12.5 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
12.4 ओवर (2 रन) बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए दो रन लिया|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
12.3 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| बाउंसर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के ऊपर से गई सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|
12.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला, फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया| रन का मौका नहीं बन सका|
12.1 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की तरफ ड्राइव किया, रन नहीं मिला|
11.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ हार्दिक ने पुश किया, एक रन मिल गया|
11.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
11.4 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|
11.3 ओवर (1 रन) शॉर्ट मिड विकेट की ओर गेंद को खेला, एक रन हुआ|
11.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल लगाने का प्रयास किया गेंद बल्ले पर आई नहीं कीपर की तरफ गई| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
11.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
11.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने अपने पास ही रोका|
10.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
10.5 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ गेंद को खेला, एक रन आया|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
10.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर मिलर ने पुश करते हुए सिंगल लिया|
10.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
10.1 ओवर (0 रन) शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को पुश किया, रन नहीं मिल सका|
14.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|