सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 60 गेंद पर 60 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर रन लेना चाहते थे फाफ़ लेकिन साथी खिलाड़ी ने मना किया|


9.4 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

9.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

9.1 ओवर (4 रन) ऑन ड्राइव और चौका मिलेगा!!! स्टेप आउट करते हुए बॉल को ओवरपिच बनाया और ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल! एक टफ चांस!! राशिद के हाथों आई ये गेंद लेकिन तेज़ी की वजह से चिपक नहीं पाई और लॉन्ग ऑन बाउंड्री तक गई| फील्डर ने उसे फील्ड किया, एक ही रन मिला| ऊपर डाली गई गेंद को काफी जोर से सामने की तरफ मारा था|

8.4 ओवर (4 रन) अति सुंदर!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

8.3 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और सिंगल हासिल हुआ|

8.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए ;लॉन्ग ऑन पर खेला एक रन मिला|

8.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

7.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन अपने खाते में डाला|

7.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

7.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई पॉइंट फील्डर के पास गई|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ एक महंगा ओवर हुआ समाप्त| 11 रन इस ओवर से आये| इस गेंद को फाफ ने बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| गैप मिला और बड़ी आसान बाउंड्री हासिल हुई| फाफ अपने जौहर दिखाते हुए| 58/0 चेन्नई|

6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

6.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ चेन्नई का स्कोर 50 के पार पहुँच गए| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे लॉन्ग ऑफ के ऊपर से स्टैंड में और मिला सिक्स|

6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर ने गेंद को पकड़ा|

6.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! इसी के साथ पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!!  6 ओवर के बाद 47 बिना किसी नुकसान के चेन्नई, जीत से 88 रन दूर| फ़िलहाल क्रीज़ पर धोनी के टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ टिके हुए हैं| हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को होगी पहले विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से लेग साइड की ओर खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

5.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बल्लेबाज़ का रिव्यु हुआ सफल!! बाल बाल बचे यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील पर आउट दिए जाने के खिलाफ रिव्यु लिया था जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ग्लव्स से लगने के बाद पैड्स से टकराई थी| भाग्य का साथ मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर स्वीप मारने गए थे और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का! पहले चौका और अब मैस्किमम!! राशिद को आड़े हाथ लेते हुए रुतुराज!! इस बार आगे आकर गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| बल्ले से बेहतरीन संपर्क हुआ और पूरे छह रन हासिल हुए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! इसी के साथ राशिद खान का स्वागत करते हुए बल्लेबाज़| गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप करने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधे कीपर के ऊपर से गई| फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|

मैच रिपोर्ट