सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


14.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

सुरेश रैना बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

14.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! राशिद खान के नाम सफलता| एक बड़ा झटका चेन्नई को मोईन के रूप में लगता हुआ| 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| लेग स्पिन बॉल को बैकफुट से खेलने गए| टर्न होकर शरीर पर जा लगी गेंद और पैड्स से टकराने के बाद दो टप्पा खाई और विकेट्स से जा टकराई बॉल| अनलकी रहे मोईन यहाँ पर| 103/2 चेन्नई, 32 गेंदों पर 32 रनों की दरकार|

14.3 ओवर (0 रन) गुगली!! हलके हाथों से उसे फाइन लेग की तरफ मोड़ा लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

14.2 ओवर (0 रन) फ्लाईटेड बॉल, स्लॉग किया लेकिन बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई गेंद|

14.1 ओवर (0 रन) लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से खेला, गैप हासिल नहीं हुआ|

13.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल निकाला| चेन्नई की टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 32 रन चाहिए|

13.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, एक रन मिल गया|

13.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

13.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

13.1 ओवर (2 रन) फुलटॉस गेंद को फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेला, 2 रन मिला|

12.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! मोईन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहीँ पर रोक दिया|

11.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.5 ओवर (2 रन) फुलटॉस गेंद को डीप कवर्स की ओर मोईन ने खेलकर 2 रन निकाला|

11.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए मोईन| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगी और वहीँ पर रोक गए| बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन पूरा किया|

11.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला, एक रन मिला|

10.6 ओवर (4 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| 54 गेंदों पर 52 रन चेन्नई की टीम को जीत के लिए चाहिए|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

10.4 ओवर (1 रन) एक और पुल शॉट लेकिन इस बार सिंगल ही मिल पायेगा| डीप में इस शॉट के लिए फील्डर लगाया गया है|

10.3 ओवर (2 रन) छोटी गेंद को पुल किया स्क्वायर लेग की तरफ जहाँ से दो रन हासिल हुआ|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? मोईन अली को भेजा गया है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ| ऋतुराज गायकवाड 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जेसन होल्डर ने पहला शिकार कर लिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद और सीधे हवा में गई जहाँ पर शॉर्ट कवर्स के फील्डर ने कैच पकड़ा| 75/1 चेन्नई|

मैच रिपोर्ट