."\n"
विज्ञापन
Story ProgressBack

"सैलरी काट दी जाए...", सुनील गावस्कर का माथा ठनका, IPL छोड़कर वापस जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों को लगाई फटकार

Sunil Gavaskar on England players, इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली है. 22 मई से सीरीज खेली जाएगी.

Read Time: 3 mins
Sunil Gavaskar ने लगाई फटकार

Sunil Gavaskar on England players : सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) की तैयारी के लिए  इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के मौजूदा आईपीएल से हटने के फैसले पर असंतोष व्यक्त किया है.  मिड डे के लिए अपने कॉलम में, उन्होंने आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों से की गई प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया और सुझाव दिया कि जो खिलाड़ी नाम वापस लेते हैं उन्हें वेतन कटौती का सामना करना चाहिए. गावस्कर ने क्रिकेट बोर्डों को  भी सख्त फैसले लेने की बात की है.  बता दें कि जो खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं वो खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन हैं, ये सभी पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से विल जैक्स और रीस टॉपले हैं. इसके अलावा जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं; फिल साल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स से और मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं.

गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा, " मैं किसी भी चीज से पहले देश चुनने वाले खिलाड़ियों के पक्ष में हूं, लेकिन विभिन्न फ्रेंचाइजियों को पूरे सीजन के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में आश्वासन दिया गया था. अगर वे अब हटते हैं, तो यह फ्रेंचाइजियों को निराश करेगा जो शायद उन्हें एक आईपीएल सीजन में ज्यादा पैसे का भुगतान करते हैं. फ्रेंचाइजी को न केवल उनकी फीस से एक बड़ी राशि काटने की अनुमति दी जानी चाहिए जिससे इसकी भरपाई हो सके. बल्कि बोर्ड को इसका भुगतान करना चाहिए, जिससे खिलाड़ी संबंधित हैं. हर खिलाड़ी को मिलने वाली फिस का 10 फीसदी कमीशन दिया जाए. अगर बोर्ड अपने आश्वासन से पीछे हटता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए. वैसे, बोर्ड को 10 फीसदी कमीशन सिर्फ आईपीएल से ही मिलता है. क्या बीसीसीआई को उसकी उदारता के लिए धन्यवाद मिलता है. बिल्कुल नहीं."

ये भी पढ़े-  ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  तेंदुलकर-जयसूर्या नहीं बल्कि यह बल्लेबाज था 90s में स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

बता दें कि इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली है. 22 मई से सीरीज खेली जाएगी. यही कारण है कि कुछ इंग्लैंड खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं. इंग्लैंड बोर्ड ने जारी बयान में कहा है कि, चुने गए खिलाड़ियों को अब तय समय पर घर लौट आए. बुधवार 22 मई से सीरीज का आगाज होने वाला है. हेडिंग्ले में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 

England squad for Pakistan series:

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

बता  दें कि जून से टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड  कप के लिए  इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है. 

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का शेड़्यूल (England T20 World Cup Schedule and Match Timings in India Timing)

04-जून-24, इंग्लैंड Vs स्कॉटलैंड, शाम के 8:00 बजे- बारबाडोस

08-जून-24- इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया, रात 10:30:00 बजे- बारबाडोस

14-जून-24 इंग्लैंड Vs ओमान 12:30 AM,-एंटीगुआ

15-जून-24 इग्लैंड VS नामीबिया रात 10:30:00 बजे- एंटीगुआ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'सुपर 8' में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान! जानें कैसे भारत और यूएसए की टीम तोड़ रही है उसका सपना
"सैलरी काट दी जाए...",  सुनील गावस्कर का माथा ठनका, IPL छोड़कर वापस जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों को लगाई फटकार
T20 World Cup 2024: "Australia is better than us..." Manjrekar points out India's important weakness
Next Article
T20 World Cup 2024: "इस मामले में ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर", मांजरेकर ने दिलाया टीम इंडिया की इस अहम खामी का ध्यान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;