'आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं फिर भी..' शुभमन गिल की हरकत को देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar  Shubman Gill: इंदौर टेस्ट (Indore Test) मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 109 रन पर आउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे.

'आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं फिर भी..' शुभमन गिल की हरकत को देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर

गावस्कर, शुभमन गिल पर भड़के

Sunil Gavaskar  Shubman Gill: इंदौर टेस्ट (Indore Test) मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी 109 रन पर आउट हो गई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने अबतक 47 रन की बढ़त बना ली है. एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाजों और इंदौर की पिच पर पूर्व दिग्गज काफी गुस्सा हैं तो वहीं, भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक विवादित बयान दे दिया, जिसने सुर्खियां बटोर ली है.  दरअसल, बल्लेबाजी करने के क्रम में गिल को चोट लग गई जिसके बाद उन्होंने अपने फिजियों को मैदान पर बुलाया. हुआ ये कि, 

गिल ने मिड ऑन फील्डर टॉड मर्फी के सामने मिचेल स्टार्क की गेंद को टक किया. जैसे ही गिल को एहसास हुआ कि वह खतरे में हैं, उन्होंने समय रहते क्रीज में प्रवेश करने के लिए डाइव लगा दिया. इस प्रयास में गिल को चोट लग गई . ऐसे में उन्होंने फिजियों को मैदान पर बुलाया. जिससे ओवर के बीच में खेल को रोकना पड़ा था. 

वहीं, कमेंट्री कर रहे गावस्कर गुस्सा हो उठे. उन्होंने गिल को लेकर कहा कि, 'आपको भले ही चोट लगी है लेकिन आप ओवर के खत्म होने का इंतजार कर  सकते थे. हम यहां फिजियो के आने का इंतजार कर रहे हैं. आपको दो गेंदें खत्म होने का इंतजार करना चाहिए थे. आप भारत के लिए खेल रहे हैं आपको ऐसी छोटी-छोटी बातों के लिए फर्क नहीं पड़ना चाहिए.'


वहीं, साथ में कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने गावस्कर के ऐसे बयान पर रिएक्ट किया और कहा कि, सनी आप काफी कठोरे हैं, आपकी यह बात मुझे चुभ रही है.' वहीं, मैच में गिल केवल 21 रन ही बना सके थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com