
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma and Virat Kohli : दिलीप ट्रॉफी के लिए टीमो का ऐलान हो गया है. बता दें कि पहले ये बात सामने आई थी कि दिलीप ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो ये दिग्गज किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे. कोहली-रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या का नाम टीमों में नहीं था. जिसके बाद बीसीसीआई के अध्य़क्ष जय शाह ने इस बारे में बात की थी और कहा कि, बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए उनपर घरेलू क्रिकेट में शामिल होने का दवाब नहीं बनाया गया था. जय शाह ने कहा कि, "उन्हें कोई इंजरी न हो इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है." अब इस बात को लेकर सुनील गावस्कर नाराज हो गए हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने मिड डे में लिखे अपने कॉलम में कोहली और रोहित (Rohit Sharma and Virat Kohli) के दिलीप ट्रॉफी में न खेलने पर अपनी नाराजगी जताई है.
गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा है. "कोहली और रोहित की उम्र बढ़ रही है. उन्हें फॉर्म में रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने चाहिए. जब ये दोनों खिलाड़ी अब टी-20 का हिस्सा नहीं हैं तो इन्हें खुद को फिट और फॉर्म में रहने के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए."

पूर्व दिग्गज ने आगे लिखा है, "हालांकि यह समझ में आता है कि जसप्रीत बुमराह (Sunil Gavaskar on Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ी को पीठ के साथ सावधानी से संभलने की जरूरत है, लेकिन बल्लेबाजों को बीच में मैच के लिए कुछ समय निकालना चाहिए था. एक बार जब कोई खिलाड़ी किसी भी खेल में मध्य-तीस उम्र के दशक में पहुंच जाता है, तो नियमित प्रतिस्पर्धा उसे खुद को अपने फॉर्म में बनाए रखने में मदद करती है. जब लंबा अंतराल होता है तो मांसपेशियों की याददाश्त कुछ हद तक कमजोर हो जाती है और पहले की तरह आप परफॉर्म नहीं कर पाते हैं. "
बता दें कि रोहित ने आखिरी बार इस साल मार्च में टेस्ट खेला था जबकि कोहली ने जनवरी में. हालांकि, दोनों नियमित रूप से सफेद गेंद वाली क्रिकेट खेल रहे हैं. यह जोड़ी अगले महीने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से वापसी करेगी. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं