विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

"आप खुद को दुनिया की सबसे फिट टीम मानते हैं और..", सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ को लगाई फटकार

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma Rahul Dravid, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को नसीहत दे डाली है.

"आप खुद को दुनिया की सबसे फिट टीम मानते हैं और..", सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ को लगाई फटकार
गावस्कर ने कोहली और रोहित को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Sunil Gavaskar on Rahul Dravid Rohit Sharma:  भारत की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को खेला जाने वाला है. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत की हार को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर काफी नाराज थे, गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई थी. अब एक बार फिर गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर भारत के खराब परफॉर्मेंस को लेकर निशाना साधा है. 

गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कहा है कि "उन्हें रोहित की कप्तानी ने निराश किया है. उनकी कप्तानी में में वो बात नजर नहीं आ रही है जो एक बड़ी टीम के कप्तान में होनी चाहिए". गावस्कर ने कहा कि, " मुझे रोहित से और ज्यादा की उम्मीद है. भारत में आप अच्छा खेल दिखाते हैं तो यह एक अलग बात है लेकिन आपको विदेशों में बेहतर खेल दिखाना होगा, जिससे आपकी असली परीक्षा होती है. विदेशों में उनका परफॉर्मेंस निराश करने वाला है. यहां तक की टी-20 में भी भारतीय टीम परफॉर्म नहीं कर पा रही है, आईपीएल में हमारे खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन इसके बाद भी टी-20 विश्व कप के फाइनल में न पहुंच पाना यकीनन निराशाजनक है."

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं? अब वे वेस्टइंडीज चले गए हैं. आपके सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का उदाहरण है. क्या आप कोई मैच खेल रहे हैं? तो ये 20-25 दिन वाली बात क्या है? . जब आप तैयारी के बारे में बात करते हैं, तो इसकी सच्चाई पर कायम रहे. 15 दिन पहले जाकर दो वॉर्म-अप मैच खेलें..मुख्य खिलाड़ी आराम कर सकते हैं, युवाओं को मौका दिया जा सकता है."

सुनील गावस्कर ने माना कि खिलाड़ी ऐसे दौरे पर जल्दी नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि वे टीम में अपनी जगह को लेकर आश्वस्त हैं.. इसके अलावा, ऐसे दौरे पर जल्दी जाने से आप वर्कलोड को लेकर बात करने लग जाते हैं. जो मुझे यकीनन चौंकाने वाली बात लगती है". 

गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " आप खुद को दुनिया की सबसे फिट टीम या फिटर कहते हैं..तब आप शुरुआती पीढ़ियों की तुलना में इतनी जल्दी कैसे टूट जाते हैं? जब आप 20 ओवर का खेल खेलते हैं तो आपके पास कार्यभार की समस्या कैसे हो सकती है?" बता दें कि वेस्टइंडीज के दौरे पर  भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: