विज्ञापन

DC vs LSG: ' उनकी इस पारी को..' आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी को देख हैरत में हैं सुनील गावस्कर, कर दिया बड़ा ऐलान

Sunil Gavaskar react on Ashutosh Sharma, आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर महान सुनील गावस्कर ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.

DC vs LSG: ' उनकी इस पारी को..' आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी को देख हैरत में हैं सुनील गावस्कर, कर दिया बड़ा ऐलान
Sunil Gavaskar Big Staement on Ashutosh Sharma

Sunil Gavaskar on Ashutosh Sharma: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharmaने लखनऊ (LSG) के खिलाफ मैच में 31 गेंद पर नाबाद 66 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी दम पर दिल्ली की टीम लखनऊ के एक विकेट से हराने में सफल रही. दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में मैच को जीतने में सफलता हासिल की. आशुतोष ने 212 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर दुनिया को चौंका कर रख दिया. बता दें कि पारी में आशुतोष ने 5 चौके और 5 छक्के लगाने का कमाल किया. उनकी इस पारी को देखकर महान पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर हैरत में पड़ गए. गावस्कर ने आशुतोष की पारी को देख  कहा है कि यह पारी काफी समय तक याद रखी जाएगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

मैच के बाद, जियोहॉटस्टार पर 'मैच सेंटर लाइव' पर  बात करते हुए गावस्कर (Sunil Gavaskar on Ashutosh Sharma)  ने कहा कि, "अंतिम ओवर की पहली गेंद पर डीआरएस रिव्यू के बाद मोहित शर्मा को 'नॉट-आउट' दिया गया था, तो पता था कि दिल्ली के पास मौका है. फिर मोहित शर्मा ने एक अनुभवी खिलाड़ी के तहत एक रन लेकर मैच को बदलने का काम किया.  उन्होंने गेंद को इधर-उधर  नहीं, घुमाया, वह यह जानते थे कि वो छक्का या चौका नहीं लगा सकते हैं.   लेकिन दूसरी ओर खड़ा खिलाड़ी--आशुतोष शर्मा कर ऐसा सकता था..और यह एक शानदार फिनिश था! यह बिल्कुल वही है जिसकी हम आईपीएल से उम्मीद करते हैं, और हम ऐसा ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते हैं. "

गावस्कर ने आशुतोष को लेकर आगे कहा, " उन्होंने (PBKS के लिए) कुछ शानदार पारियां खेलीं, और तब से उनका आत्मविश्वास बढ़ता ही जा रहा है.  एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप अगले सीज़न में और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट का एक और सीज़न भी खेला है, जहां वे गेंद को इधर-उधर मारते रहे हैं और खूब रन बनाते रहे हैं, इसलिए वे पूरे आत्मविश्वास के साथ आए.  पहली ही गेंद से, वह बल्ले के बीच से सही शॉट मार रहे थे, उसे गहराई तक भेज रहे थे..ये सिर्फ कभी-कभार बाउंड्री पार करने वाले छक्के नहीं थे, वे बार-बार स्टैंड में जा रहे थे.  इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा..न सिर्फ स्ट्रोक प्ले की गुणवत्ता के कारण, बल्कि उच्च दबाव की स्थिति के कारण भी." बता दें कि आशुतोष को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: