
Sunil Gavaskar on Jaspreet Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इतिहास रचा था. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई थी. भारत के विश्व चैंपियन बनने में बुमराह का अहम किरदार रहा था. बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी और कुल 15 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. बुमराह को उनके खतरनाक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. हर तरफ बुमराह की चर्चा हो रही है.
अब भारत के महान कप्तान सुनील गावस्कर ने बुमराह को लेकर एक ऐसी बात की है जिसने फैन्स का दिल जीत लिया है. आज तक के साथ इंटरव्यू में गावस्कर ने बुमराह की खूब तारीफ की और कहा कि, बुमराह अब ऐसे गेंदबाज हो गए हैं जिनके खिलाफ विरोधी टीम के बल्लेबाज बल्लेबाजी करना नहीं चाहते हैं.
गावस्कर ने कहा कि, "देखिए 20 ओवर के गेम में 4 ओवर बुमराह के ऐसे होते हैं जिसे विरोधी बल्लेबाज खेलना नहीं चाहते हैं. बुमराह के 4 ओवर को संभाल कर खेलने की कोशिश करते हैं, दूसरे टीम के खिलाड़ी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं. यह बुमराह के लिए बड़ी बात है. पूर्व कप्तान ने कहा कि, वेस्टइंडीज के महान एंडी रॉबर्ट्स ने बुमराह को लेकर कहा है कि यदि वो उनके दौर में खेलते तो मैच का पहला ओवर उन्हें ही करने देते. इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती है. बुमराह के लिए यह बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है."
इसके अलावा महान गावस्कर ने कोहली और हार्दिक की भी जमकर तारीफ की है, गावस्कर ने कहा है कि "इन दो खिलाड़ियों से आपको सीखना चाहिए कि अपने ईगो को कैसे शांत रखना चाहिए. दोनों ने जबरदस्त उदाहरण पेश किया है." टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी तो वहीं, दूसरी ओर हार्दिक ने अहम समय में विकेट निकाले थे. खासकर क्लासेन का विकेट लेकर हार्दिक ने पूरी तरह से मैच को बदल दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं