विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

गावस्कर ने कहा-रोहित शर्मा को अपना ये शॉट कोल्ड स्टोरेज में रख देना चाहिए जब तक..

महान खिलाड़ी और भारत के पूर्व ओपनर खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा को एक सलाह दी है उन्होंने कहा कि रोहित को इस शॉट को अपने पिटारे से तब तक नहीं निकालना चाहिए वे एक अच्छे स्कोर पर ना पहुंच जाए.

गावस्कर ने कहा-रोहित शर्मा को अपना ये शॉट कोल्ड स्टोरेज में रख देना चाहिए जब तक..
रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में 29 रनों पर आउट हुए
नई दिल्ली:

भारत ने श्रीलंका (INDvsSL) को मोहाली टेस्ट में पारी और 222 रनों से हराया था. पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की टीम कहीं भी नहीं  टिक पाई. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत को एक तेज शुरुआत दी लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए. इस पारी में रोहित ने 28 गेंदों पर 29 रन बनाए. 

यह पढ़ें- बैग समेत सीधे स्वीमिंग पूल में कूदे एलेक्स कैरी, साथी खिलाड़ियों की नहीं रुकी हंसी, देखिए मजेदार VIDEO

महान खिलाड़ी और भारत के पूर्व ओपनर खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा को एक सलाह दी है उन्होंने कहा कि रोहित को इस शॉट को अपने पिटारे से तब तक नहीं निकालना चाहिए वे एक अच्छे स्कोर पर ना पहुंच जाए.  उन्होंने कहा किसी भी तेज गेंदबाज को इस बात से कोई भी ऐतराज नहीं होगा कि रोहित शर्मा उनको इस तरह से दो या तीन बाउंड्री हिट करें. 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरू टेस्ट के लिए अलग होगी टाइमिंग, जानिए कब और कहां देख सकते हैं यह डे नाइट टेस्ट

गावस्कर ने कहा "उसे इसके बारे में सोचना होगा. अगर इस शॉट पर आप अधिक बार आउट कर रहा है तो यह शॉट आपके लिए काम नहीं कर रहा है. बाउंड्री लगाने के लिए और भी बहुत सारे शॉट हैं. कोई भी तेज गेंदबाज ये चाहेगा कि आप वो शॉट खेले लेकिन आपको ये देखना होगा कि आप उस शॉट पर कितनी बार आउट होते हैं". उन्होंने कहा कि "अगर रोहित को लगता है कि उन्हें ये शॉट खेलना ही है तो जब तक वे 80-90 के स्कोर तक नहीं पहुंच जाते उनको ये शॉट कोल्ड स्टोरेज में रख देना चाहिए"

रोहित, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी और विराट कोहली सभी को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन अपनी पारी को लंबा नहीं  खींच सके. हालांकि, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने विशेष रूप से बड़ा स्कोर बनाकर इसकी भरपाई की. पंत ने सिर्फ 98 गेंदों में 96 रन बनाए, जबकि जडेजा ने नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने पहली पारी में घोषित आठ विकेट पर 574 रन बनाए.

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: