विज्ञापन
This Article is From May 27, 2023

Dhoni से Gavaskar ने की Hardik Pandya की ऐसी तुलना, जो मचा देगा खलबली, "मैच में माहौल..."

Sunil Gavaskar Compare Hardik with MS Dhoni: पंड्या की कप्तानी में टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल्स (GT 2nd Time in IPL Final) में पहुंची है. उसने दूसरे क्वालीफायर में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (GT vs MI Qualifier 2) को 62 रन से हराया.

Dhoni से Gavaskar ने की Hardik Pandya की ऐसी तुलना, जो मचा देगा खलबली, "मैच में माहौल..."
Sunil Gavaskar on Hardik vs Dhoni

Sunil Gavaskar Compare Hardik Pandya with MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Gavaskar on Hardik Pandya Captaincy) की तारीफ करते हुए कहा कि वह टीम में जो इत्मीनान का भाव लाते हैं, वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिलाता है. पंड्या की कप्तानी में टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल्स (GT 2nd Time in IPL Final) में पहुंची है. उसने दूसरे क्वालीफायर में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (GT vs MI Qualifier 2) को 62 रन से हराया.

गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ हार्दिक बार बार कहता आया है कि वह धोनी का कितना बड़ा मुरीद है. (Hardik Pandya On MS Dhoni) जब दोनों टॉस के लिये उतरेंगे तो दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट होगी और यह काफी दोस्ताना माहौल में होगा.'' उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मैच में माहौल अलग होगा. हार्दिक पंड्या के पास यह दिखाने का सुनहरा मौका है (Gavaskar on CSK vs GT IPL 2023 Final) कि उसने कितना तेजी से सीखा है.''

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले साल जब वह पहली बार कप्तानी कर रहा था तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि क्या अपेक्षा करनी है क्योंकि वह बेहद रोमांचक क्रिकेटर पहले से था, लेकिन पिछले एक साल में हमने देखा कि टीम में वह जो इत्मीनान का भाव लाता है, वह धोनी की याद दिलाता है. यह खुश रहने वाली टीम है जैसी कि सीएसके है. हार्दिक को इसका काफी श्रेय जाता है.''

गावस्कर ने टाइटंस की सफलता का श्रेय कोच आशीष नेहरा (Gavaskar on GT Coach Ashish Nehra) को भी दिया. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नेहरा को भी श्रेय दूंगा. वह ऐसा इंसान है कि आप चेंज रूम में हों या कमेंट्री बॉक्स में, आप हंसते रहेंगे. वह जीवन बहुत सरल बना देता है और क्रिकेट की उसे जबर्दस्त समझ है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ टाइटंस बेहतरीन टीम है और लीग चरण में शीर्ष पर रही है. उसके चेन्नई सुपर किंग्स से तीन अंक अधिक थे. लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करके ही वे फाइनल में पहुंचे हैं. चेन्नई को बखूबी पता है कि उसके सामने चुनौती आसान नहीं है.''

--- ये भी पढ़ें ---

* Rohit Sharma ने गिनाई GT के खिलाफ हार की बड़ी वजह, "मैं आज फैसले में..."

* Shubman Gill की शतकीय पारी पर Anand Mahindra का ट्वीट वायरल, "वो थार जो हमने..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: