विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

चेतन शर्मा को बीसीसीआई ने बरकरार रखा चेयरमैन, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

India vs Sri Lanka: सीरीज के आखिरी मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही नई सेलेक्शन कमिटि के नाम का ऐलान किया गया

चेतन शर्मा को बीसीसीआई ने बरकरार रखा चेयरमैन, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
चेतन शर्मा की खबर जैसे ही आई, वैसे ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे
नई दिल्ली:

ऐसा लग रहा है कि फैंस की नहीं बल्कि रचनात्मक कलाकार भी खासे लंबे समय से बीसीसीआई की नई सेलेक्सन कमिटि के ऐलान होने का इंतजार कर रहे थे. नई चयन समिति में जहां चार नए चेहरे शामिल किए गए हैं, तो कुछ दिन पहले बर्खास्त की गई सेलेक्शन कमिटि के चेयरमैन चेतन शर्मा को एक बार फिर से चेयरमैन बरकरार रखा है. बहरहाल, चयन समिति की खबर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई, जिसको लेकर फैंस ने खासे कमेंट किए. इन कमेंटों में चेतन शर्मा को खासतौर पर निशाना बनाया गया और मीम्स भी बनाए गए. आप खुद देखिए कलाकारों की कलाकारी. गंभीर आलोचना है चेतन के लिए.

SPECIAL STORIES:

बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा बतौर चेयरमैन बरकरार

सानिया ने लिया टेनिस को अलविदा कहने का फैसला, इस प्रतियोगिता के दौरान करेंगी ऐलान

ये भाई साहब रोटेशन पॉलिसी के खिलाफ हैं

यह महिला फैन चेतन की नियुक्ति को कॉमेडी बता रही हैं

यह देखिए

गुस्सा बीसीसीआई पर भी है

आप मीम्स का लुत्फ उठाइए

देखिए चेतन शर्मा के फैसले को केसे देख रहा है यह फैन

अभिव्यक्ति खुल कर हो रही है

ये भी पढ़ें: 

Video: सूर्यकुमार यादव के इस शॉट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, आपने देखा क्या

IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात

PAK vs NZ 2nd Test: इस वजह से सर्फराज अहमद की शतकीय पारी कही जा रही हालिया सालों की वन ऑफ द बेस्ट सेंचुरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: