
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे, टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार को घोषित हुई अलग-अलग तीन भारतीय टीमों के बाद सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लेकर चल रही है. पूर्व दिग्गज और प्रशंसक हैरान हैं, लेकिन "मेला-मेली" के दौर में बीसीसीआई के सेलेक्टरों में शायद सवालों का सामना करने की क्षमता नहीं और यही वजह है कि इस दौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसी चीजें गौण होनी शुरू हो गई हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan is ignored) की अनदेखी इसलिए हैरान करने वाली वाली है कि इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट के पिछले तीन सीजन में जबर्दस्त जलवा बिखेरा है.
Spare a thought for Sarfaraz khan. I don't understand what else he needs to do to get into the test team #DoddaMathu #CricketTwitter #INDvAUS
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) January 13, 2023
SPECIAL STORIES:
"सरफराज़ से पहले सूर्या का नाम टीम में आना एक अपमान...", फैंस ने सिलेक्टर्स को लगाई लताड़
नई चयन समिति ने भी की इस रन मशीन की अनदेखी, चोपड़ा ने जतायी निराशा, भोगले भी दुखी
भारतीय मैनेजमेंट तीसरे वनडे के लिए इन 2 बदलाव के लिए तैयार, संभावित XI पर गौर फरमा लें
आपको बता दें कि सरफराज ने साल 2019-20 में घरेलू क्रिकेट में 15.66 के औसत से 928, साल 2021-22 में 122.75 के औसत से 982 और जारी सेशन में यह बल्लेबाज अभी तक 89.00 के औसत से 801* बना चुका है. इस सीजन के खासे मैच अभी खेले जाने बाकी हैं. और जैसे-जैसे मुंबई का सफर आगे बढ़ेगा, तो हो सकता है कि सरफराज पिछले साल के आंकड़े को पीछे छोड़ दें. लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद भी जब किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिलेगी, तो सवाल तो उठेंगे ही उठेंगे. चलिए उनके भारत "ए" के लिए किए गए प्रदर्शन पर भी गौर फरमा लेते हैं.
सरफराज ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ (नवंबर 2021) में ब्लोमफंटेन में 71*, इसी टीम के खिलाफ (दिसंबर 20121) में 14, बेंगलुरू में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ (सितंबर 2022) 36, इसी टीम के खिलाफ (सितंबर 2022) को बेंगलुरु में ही 0 और 63, बांग्लादेश ए के खिलाफ (नवंबर 2022) कॉक्स बाजार में 21 और इसी टीम के खिलाफ (दिसंबर 2022) को सिलहट में 0 का स्कोर किया. भारत "ए" के लिए सरफराज ने 7 पारियों में 34.16 के औसत और दो अर्द्धशतकों से 205 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए.
कुल मिलाकर सरफराज का प्रदर्शन की नियमितता और उनकी बड़ी-बड़ी पारियां उन्हें टेस्ट टीम में जगह दिलाने की पूरी हकदार हैं. और बड़ा सवाल यह है कि जब टी20 के प्रदर्शन के आधार पर सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, तो चारदिनी प्रथमश्रेणी मैचों में सरफराज की परफॉरमेंस की अनदेखी क्यों? पर सवाल तो यह भी है कि इन सवालों के जवाब कौन देगा?
ये भी पढ़ें:
*न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित तीनों भारतीय टीम में केवल ये 4 खिलाड़ी है कॉमन
*जडेजा ने सोशल मीडिया पर कर दिया ऐसा ट्वीट, फैंस ने जमकर लिए मज़े
VIDEO: न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी हैं कॉमन, चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं