विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

Video: स्टीव स्मिथ के लिए 'अबूझ पहेली' बनी जडेजा की गेंद, बल्लेबाज का माथा ठनका, ऐसे हुए बोल्ड, देखकर कोहली भी चौंके

Steven Smith wicket viral स्टीव स्मिथ को रवींद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja)ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई. बता दें कि जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंद पर स्मिथ को चकमा देकर बोल्ड किया.

Video: स्टीव स्मिथ के लिए 'अबूझ पहेली' बनी जडेजा की गेंद, बल्लेबाज का माथा ठनका, ऐसे हुए बोल्ड, देखकर कोहली भी चौंके
जडेजा की फिरकी का कमाल

Steven Smith wicket viral: विश्व कप (ODI World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को रवींद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja)ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई. बता दें कि जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंद पर स्मिथ को चकमा देकर बोल्ड किया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि जैसे ही जडेजा की रहस्यमयी गेंद पर स्मिथ बोल्ड हुए वैसे ही वो क्रीज पर हैरान होकर खड़े हो गए. यही नहीं बोल्ड होने के बाद स्मिथ पिच को देखते रहे और मंद-मंद मुस्कुराने लग गए. उनके चेहरे पर आए इस भाव को देखकर यह समझा जा सकता था कि वो कितने हैरान रह गए थे. 

मैच में स्मिथ 46 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि जडेजी ने चपॉक के मैदान पर अपनी फिरकी का जादू चला दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास जडेजा की नाचती हुई गेंद का जवाब नजर नहीं आया.

कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक

जिस तरह से जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया उसे देखकर विराट कोहली भी हैरान रह गए. कोहली के रिएक्शन को देखकर समझा जा सकता था कि जडेजा की यह गेंद कितनी कमाल की थी. 

दिनेश कार्तिक ने की थी भविष्यवाणी

बता दें कि भारत दिनेश कार्तिक ने मैच से ठीक पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. दरअसल, सोशल मीडिया मंच पर कार्तिक ने पोस्ट शेयर कर यह लिखा था कि आजके मैच में जडेजा की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो जाएगी.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com