
AUS vs ENG: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का कहना है कि एशेज सीरीज (Ashes series 2019) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा जिसमें मेहमान टीम 18 साल के बाद सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) में 2010-11 सीरीज को छोड़कर, जिसमें इंग्लैंड (England Cricket team) ने 3-1 से जीत हासिल की थी, घरेलू फायदा निर्णायक रहा है. वॉ की टीम ने 2001 में इंग्लैंड में सीरीज 4-1 से जीती थी. 54 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई वॉ ने कहा, 'मेरा सचमुच मानना हे कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए छह हफ्तों में पांच टेस्ट खेलना बहुत बड़ा काम होगा और इसका पूरी सीरीज में बड़ा प्रभाव पड़ सकता है जैसे जिम्मी एंडरसन (James Anderson) चोटिल हो जाए या फिर हमारे लिए मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) चोटिल हो जाए. इससे लाइन-अप पर काफी प्रभाव पड़ सकता है.'
इसलिए विराट कोहली विंडीज दौरे से पहले नहीं लेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा
उन्होंने कहा, 'टीम में गहराई महत्वपूर्ण होगी लेकिन मुझे सच में लगता है कि अगर मैं सट्टेबाजी करने वाला व्यक्ति होता तो मैं किसी भी टीम का समर्थन नहीं करता क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन जीतने वाला है. मुझे लगता है कि यह शानदार सीरीज होने जा रही है.'
ओह ! तो यह है मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने की 'असल वजह'
वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में उसने भारत जैसी मजबूत टीम को हराने वाली न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंटी के आधार पर हराकर पहली बार वर्ल्डकप का खिताब जीता था. सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया के हारने के साथ ही इस बात का अनुमान लगाया जाने लगा था इस बार एशेज सीरीज में दोनों टीमों में बराबरी का मुकाबला होगा.
रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं