विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का ODIs में धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

Steve Smith vs Sachin Tendulkar in ODIs: स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं. स्मिथ ने भारत के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर धमाल मचा दिया.

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का ODIs में धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
Steve Smith vs Sachin Tendulkar in ODIs

IND vs AUS 3rd ODI: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने शानदार बल्लेबाजी की और 74 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान अपने वनडे करियर में 5000 रन भी पूरे किए. स्टीव स्मिथ अब वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से आगे निकल गए हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 5000 रन 138 पारी में पूरे किए थे (Steve Smith vs Sachin Tendulkar in ODIs). वहीं, स्टीव स्मिथ ने 129वें वनडे पारी में 5000 रन पूरी करने में सफलता पाई है. ऐसा कर स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (131 पारी), मार्टिन गप्टिल (132 पारी),  पॉल स्टर्लिंग (132 पारी), मैथ्यू हेडन (133 पारी), माइकल बेवन (135 पारी), एम एस धोनी (135 पारी), गौतम गंभीर (135 पारी), गैरी कर्स्टन (137 पारी), रिकी पोंटिंग (137 पारी), जैक कैलिस (137 पारी), और क्रिस गेल (137 पारी) से आगे निकलने में सफलता पाई है. 

वैसे, वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है. बाबर ने 97 पारी में 5000 रन पूरे किए थे. हाशिम अमला ने 101 पारी, विवियन रिचर्ड्स ने 114 पारी और विराट कोहली ने 115 पारी में 5000 वनडे रन पूरे कर लिए थे.

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

"Ind vs Aus: "इस वजह से आखिरी वनडे में केवल 13 खिलाड़ी ही उपलब्ध", कप्तान रोहित ने पूर्व संध्या पर किया खुलासा

वहीं, स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले स्मिथ चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में सबसे तेज 5000 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए थे. वॉर्नर ने 115 पारी में 5000 रन पूरे कर लिए थेत. इसके बाद दूसरे नंबर पर एरोन फिंच थे, जिन्होंने 126 पारी में तो वहीं डीन जोन्स ने 128 पारी में 5000 वनडे रन पूरा करने में सफल रहे थे. 

इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है. पहले दोनों वनडे मैचों में भारत ने शानदार खेल दिखाया था. पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से तो वहीं दूसरे वनडे में भारत को 99 रनों से शानदार जीत मिली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: