
Sri Lanka vs Australia, 1st Test Five Big Records: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला संपन्न हो गया है. कंगारू टीम गाले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पारी और 242 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. मैच के दौरान कई खिलाड़ियों ने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-
टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाज करते हुए कुल 251 गेंदों का सामना किया. इस बीच 56.17 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाने में कामयाब रहे.
मैच के दौरान पारी का पहला रन लेते ही उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं. पूरी दुनिया में टेस्ट क्रिकेट में अबतक केवल 15 बल्लेबाजों ने 10000 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्मिथ
यही नहीं स्टीव स्मिथ (10140) टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 10000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को रिकी पोंटिंग (13378), एलन बॉर्डर (11174) और स्टीव वॉ (10927) ने हासिल किया था. अब जाकर उन्होंने खास क्लब में एंट्री ली है.
श्रीलंकाई जमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने उस्मान ख्वाजा
मैच के दौरान अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 352 गेंदों का सामना किया. इस बीच 232 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से श्रीलंकाई जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने जोश इंगलिस
जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 21वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. मैच के दौरान उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 94 गेंदों का सामना किया. इस बीच 108.51 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाने में कामयाब रहे.
श्रीलंका को पारी और 242 रनों से मिली शिकस्त
श्रीलंका को पहले टेस्ट मुकाबले में पारी और 242 रनों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनकी पारी और अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी हार है.
मैच के दौरान कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 654/6d रन बनाए थे. वहीं श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 247 रनों पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई दिल दहला देने वाली खबर, क्या चोटिल हो गए रवींद्र जडेजा?