विज्ञापन

CSK vs RCB: 'चेपॉक में हमें कोई फायदा नहीं मिलता...', आरसीबी से मिली हार पर भड़के हेड कोच फ्लेमिंग, बयान से मची हलचल

Stephen Fleming Big Statement after CSK loss to RCB: आरसीबी की इस जीत ने उन्हें आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी और 51 रन बनाए. पाटीदार की पारी के दम पर आरसीबी 151 रन बना पाने में सफल रही.

CSK vs RCB: 'चेपॉक में हमें कोई फायदा नहीं मिलता...', आरसीबी से मिली हार पर भड़के हेड कोच फ्लेमिंग, बयान से मची हलचल
Stephen Fleming on CSK loss to RCB

Stephen Fleming, CSK vs RCB: रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2025, RCB vs CSK) ने शुक्रवार को चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2025 के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया. यह आरसीबी के लिए चेन्नई के घर पर 17 साल बाद मिली पहली जीत थी, पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 196/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. आरसीबी की इस जीत ने उन्हें आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी और 51 रन बनाए. पाटीदार की पारी के दम पर आरसीबी 151 रन बना पाने में सफल रही.

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम केवल 146 रन ही बना सकी. चेन्नई को मिली हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming on CSK vs RCB matchने एक बड़ा बयान दिया है. फ्लेमिंग ने होम कंडीशन्स से मिलने वाले फायदे को गलत बताया है. कोच ने माना है कि सीएसके को होम कंडीशन्स  का फायदा आज से नहीं बल्कि पिछले दो सालों से नहीं मिल रहा है. 

कोच फ्लेमिंग ने सीएसके की हार के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम आपको कई सालों से बता रहे हैं कि चेपॉक में घरेलू मैदान पर खेलने का कोई फायदा नहीं है..हम पिछले कुछ सालों से यहां विकेटों को पढ़ नहीं पाए हैं. इसलिए, यह कोई नई बात नहीं . हम हर दिन जो मिलता है, उससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं, और यहां की पिच को पढ़ना बहुत मुश्किल है."

ऋतुराज ने फील्डिंग को बताया हार का काऱण

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हार के बाद कहा कि, "फील्डिंग में खराब दिन की वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ. जब आप ऐसे विकेट पर 20 अतिरिक्त रन का पीछा कर रहे हों, जहां आपको पता हो कि यह थोड़ा चिपचिपा होने वाला है और गेंद पुरानी होने के बाद यह रुक कर आएगी, तो आपको पावरप्ले में थोड़ा अलग तरीके से बल्लेबाजी करनी होती है. फिर भी खुश हूं कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे और अंत में यह सिर्फ 50 रन था."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: