
Rishabh pant as opener: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ दूसरे और तीसरे टी-20 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant as Opener) ने ओपनर की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि दोनों टी-20 में बतौर ओपनर पंत बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन भारतीय टीम की इस आक्रमक रणनीति की खूब तारीफ हो रही है. वैसे भी कई पूर्व दिग्गजों ने टी20 सीरीज के आगाज से पहले यह उम्मीद जगाई थी कि पंत को रोहित के साथ ओपनिंग कराई जाए. वैसे, पंत के ओपनिंग करने पर भारत के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर (Sridhar) ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है. सोनी स्पोट्स से बात करते हुए श्रीधर ने कहा कि, 'उम्मीद है कि यह फैसला आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक होगा जैसा कि 1994 में हुआ था जब सचिन तेंदुलकर से ओपनिंग कराई गई थी'.
श्रीधर ने अपनी राय आगे रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि पारी की शुरुआत करने के लिए, एक बाएं हाथ का बल्लेबाज बहुत अहम होता है जो गेंदबाज को अपनी रणनीति हर ओवर और हर गेंद के बाद बदलने पर मजबूर करता है. वह वैसे ही खेलेगा जैसा वह चाहता है कि टीम खेले. वह गेंदबाजी यूनिट को तहस नहस कर देगा. वह गेंदबाजों में डर पैदा करेगा और सभी गेंदबाज उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे'.
पंत ने अपने करियर की शुरुआत एक सलामी बल्लेबाज के रूप में की थी, उन्होंने एक वनडे में भी भारत के लिए ओपनिंग की है, हालांकि यह एक सफल प्रयोग साबित नहीं हुआ था.
बता दें कि दूसरे टी-20 में ओपनिंग करते हुए पंत ने 15 गेंद पर 26 रन की पारी खेली थी जिसमें 4 चौके और 1 छक्का लगाने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद तीसरे टी 20 में पंत ने ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंद पर केवल 1 रन ही बना पाए थे. अब भारतीय टीम को वनडे सीरीज खेलनी है. इस वनडे सीरीज में पंत से मैनेजमेंट ओपनिंग कराता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं