सीरीज के 1-1 से बराबर होने के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, कही यह बात

सीरीज के 1-1 से बराबर होने के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, कही यह बात

दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम को हार का सामना करना पड़ा

खास बातें

  • दूसरे टेस्ट में 65 रन और पारी से करना पड़ा हार का सामना
  • पहली पारी में न्यूजीलैंड टीम ने बनाए थे 431
  • जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम को 122 रनों पर कर दिया था ढेर
कोलंबो:

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के तहत खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद मेजबान श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) ने श्रीलंका को 65 रन और पारी से मात देकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket team) की 244 रनों की पारी के जवाब में खेलने उतरी कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाकर 187 रनों की बढ़त ले ली. इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को उसने 122 रनों पर ही ढेर कर दिया. मैच में हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने खराब शॉट-चयन के लिए टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आजादी का इस्तेमाल थोड़ा विवेकपूर्ण ढंग से करना चाहिए था.  

Test Rankings: जीत दिलाने वाली पारी का स्टोक्स को मिला फायदा, रहाणे और बुमराह ने भी लगाई 'छलांग'

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने मैच के बाद के कहा, 'जब मैं कहता हूं कि खिलाड़ियों को स्वतंत्र होकर खेलना चाहिए तो इसका यह मतलब नही होता कि आप हर गेंद को हिट करे. यह आपके दिमाग को किसी भी दबाव से मुक्त रखने के बारे में था.' उन्होंने कहा, 'यदि आप किसी भी समय ऐसा महसूस करते हैं कि आपको रिवर्स स्वीप खेलना चाहिए, लेकिन आप खुद को रोकते हैं तो आप खुद को प्रतिबंधित कर रहे हैं. लेकिन स्वतंत्रता का मतलब हर गेंद पर स्विंग करना नहीं है. यह आत्मविश्वास के साथ खेलने के बारे में है. कई बार मुझे लगा कि हमारे खिलाड़ियों में धैर्य की कमी है. एक टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण है और बल्लेबाजों को पता होना चाहिए कि स्थिति के अनुसार कैसे खेलना है. उन्हें पता होना चाहिए कि उस स्वतंत्रता का कैसे इस्तेमाल करना है.'


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जुड़ने से उत्साहित हैं माइक हेसन, बताई यह वजह

बल्लेबाजों के साथ ही करुणारत्ने ने टीम (Sri Lanka Cricket team) के गेंदबाजों की भी आलोचना की, क्योंकि न्यूजीलैंड टीम जब 84/3 के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही थी तब मेजबान टीम के गेंदबाज इसका फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने कहा, 'हमें पहले तीन बल्लेबाजों के विकेट जल्दी मिल गए और मुझे लगा कि हमें दूसरे विकेट भी आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. इसका एक कारण पिच का सूख जाना भी था जिसके चलते वहां मौजूद नमी गायब हो गई. इसके बावजूद मुझे लगता है कि हम बेहतर गेंदबाज़ी कर सकते थे, लेकिन नहीं कर पाए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार