
श्रीलंका में खेली जा रही श्रीलंका क्रिकेट लीग में महीश तीक्ष्णा ने एक हैरतंगेज़ कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है. श्रीलंकाई क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर हज़ारों व्यूज मिल चुके हैं और श्रीलंकाई स्टार के इस कैच को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
मुकाबला दरअसल एसएलसी ब्लू और एसएलसी रेड के बीच खेला गया. जिसमें एसएलसी रेड ने 7 विकेट से बाज़ी मारी. महीश तीक्ष्णा ने एसएलसी रेड की तरफ़ से खेलते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. एसएलसी ब्लू ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 136/6 रन बनाए और एसएलसी रेड के सामने 137 रन का टारगेट रखा, जिसे एसएलसी रेड ने 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एसएलसी रेड की तरफ से कुशल मेंडिस ने 45 गेंद में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
* Asia Cup Records: पाकिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम से है भारत को एशिया कप में ख़तरा
* इस वजह से इयान चैपल ने 45 साल के कमेंट्री करियर से लिया संन्यास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं